ग्राम पंचायत मूंडलादांगी में राशि के गबन एवं आर्थिक अनियमितता पर तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
भारत सागर न्यूज/देवास। जनपद पंचायत टोंकखुर्द के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मूंडलादांगी में स्वीकृत आंगनवाडी भवन, सी.सी. रोड एवं पंचायत भवन मरम्मत कार्य में तत्कालीन सरपंच सुरेशसिंह चांदना के विरुद्ध राशि 5 लाख 33 हजार 974 रुपये एवं तत्कालीन सचिव गोविन्दसिंह राठौर के विरुद्ध राशि 3 लाख 74 हजार 427 रुपये की अनियमितता पाये जाने तथा जाँच में दोषी पाये जाने पर। राशि के गबन एवं आर्थिक अनियमितता सिद्ध होने पर तत्कालीन सरपंच सुरेशसिंह चांदना एवं तत्कालीन सचिव गोविन्दसिंह राठौर के विरुद्ध थाना पीपलरावां में भा.द.वि. की धारा 409, 420 एवं 34 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Comments
Post a Comment