जिला अस्पताल में नाम मात्र एवं दिखावे की सुरक्षा व्यवस्था, मरीज के साथ आए परिजन आए दिन करते है विवाद
- सुरक्षा व्यवस्था के कठोर इंतजाम को लेकर दिया आवेदन
भारत सागर न्यूज/देवास। महात्मा गांधी जिला अस्पताल में मरीज के ईलाज की लापरवाही को लेकर आए दिन विवाद होते रहते है। मरीज के साथ आए हुए परिजन व अन्य लोगों की भीड अस्पताल के सुचारू कार्य में बाधा डालने का काम करती है। आए दिन होने वाले वाद-विवाद की स्थिति को रोकने के लिए जिला अस्पताल में कोई व्यवस्था नही है। अस्पताल के गार्ड भी मुखदर्शक बनकर देखते रहते है। जिसको लेकर प्रगतिशील बाल्मिकी मेहत्तर समाज पंचायत जिला पंचायत के बैनर तले सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन के नाम आवेदन दिया। श्री पटेल ने आवेदन में बताया कि जिला चिकित्सालय देवास में नाम मात्र एवं दिखावे के लिये सुरक्षा गार्ड रखे गये है। आए दिन वाद विवाद होने के कारण ये गार्ड आक्रोशित भीड को संभाल नही पाते।
एक ऐसी ही घटना 21.10.2024 को रात्रि 3 से 4 बजे के बीच हुई। जिसमें एक मरीज को इमरजेन्सी वार्ड में लाया गया। इमरजेन्सी चिकित्सक/डॉक्टर द्वारा परीक्षण कर उसे दुसरी मंजिल पर सर्जिकल वार्ड में भर्ती हेतु भेजा गया। भर्ती मरीज के साथ उसके परिचत 20 से 30 व्यक्ति द्वारा वार्ड में लाकर भर्ती कराया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि अस्पताल में रात्रि में कोई सुरक्षा गार्ड/पुलिस वाले ड्युटी पर नहीं थे। जो इतनी मरीज के इतने लोगों को रोक सके। इससे ऐसा प्रतित होता है कि जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था नाम मात्र चल रही है। भविष्य में जिला चिकित्सालय में पुलिस/सुरक्षा गार्ड नहीं होने से कोई गभीर घटना-घटित हो सकती है। पटेल ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि अस्पताल में कडी सुरक्षा व्यवस्था हेतु गार्ड एवं पुलिसकर्मी तैनात किए जाए। जिससे से मरीज के साथ आने वाली भीड को कंट्रोल कर सके।
Comments
Post a Comment