क्षत्रिय मराठा समाज ने विजयादशमी पर शमी व शस्त्र पूजन कर आयोजित किया दशहरा मिलन समारोह

 


भारत सागर न्यूज/देवास। क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयादशमी पर्व पारम्परिक रूप से शमी, शस्त्र पूजन व मिलन समारोह आयोजित कर मनाया गया। समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने बताया का बालगढ़ रोड़ स्थित श्री मल्हार मार्तण्ड मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह का विधिवत शुभारंभ कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष शिंदे एवं सचिव किरण वर्पे ने भगवान श्री मल्हार मार्तण्ड का अभिषेक, पूजन व आरती कर किया। 




तत्पश्चात समाजजनों ने शमी व शस्त्र पूजन किया। इसके पश्चात दशहरा मिलन समारोह शुरू हुआ, जिसमें क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने समाजजनों को इत्र छिडकर विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। 



इस अवसर पर मराठा समाज के ट्रस्टी अध्यक्ष प्रमोद जाधव, प्रकाश देशमुख, दीपक काले, संयज मालुसरे, नरेन्द्र पिसाल, श्याम पाटिल, दिलीप बांगर, शरद पाचुनकर, गिरीश भंवर, गजानंद देशमुख, महादेव ढमडेरे, विनोद वारे, समरजीत जाधव, शकुंतला झामरे, नितीन गांगुर्डे, राजा शैळके, सुधीर निम्बालकर, कैलाश मोहिते, संग्राम सिंह घाडगे, उदयसिंह राव पवार, डिके सूर्यवंशी, अमितराव पवार सहित समाजजन बडी संख्या में उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग