धोखाधडी कर षड्यंत्र पूर्वक मकान हडपने की कोशिश, एसपी व कलेक्टर से की शिकायत
भारत सागर न्यूज/देवास। धोखाधडी कर षड्यंत्र पूर्वक मकान हडपने को लेकर सतवास तहसील के ग्राम लोहारदा निवासी अब्दुल सलाम ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम आवेदन सौंपा। आवेदक अब्दुल ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी पत्नी के नाम से तहसील सतवास के ग्राम लोहारदा में सर्वे नंबर 5 रकबा 1.8400 हैक्टेयर भूमी राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उक्त भूमि को ग्राम लोहारदा निवासी आमिन खां पिता ईमरत खां जाति मेवाती एवं उसके अन्य परिजन हडपना चाहते है। साथ ही हमें खेती करने को रोका जा रहा है। आए दिन आमिन खां के बेटे विवाद करते है एवं जान से मारने की धमकी देते है।
कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है। पीडित ने बताया कि आमिन खां के कहने पर दिनांक 22/06/2023 को उक्त संपूर्ण भूमि को विक्रय करने का अनुबंध रूपए 36 लाख रुपए में करके 20 लाख रुपए मुझे नगद दिये शेष 16 लाख रुपए दिनांक 22/05/2024 तक मुझ पार्थी को देकर रजिस्ट्री करवाने को कहा था। आमिन के पास शेष 16 लाख रूपए की व्यवस्था नही होने के कारण आमिन उक्त करार को भंग करने का प्रस्ताव रखा है। जिसे स्वीकार करते आमिन खां ने 30/03/2024 को भंग किया गया, जिसके बाद भूमाफिया द्वारा कब्जा छोडऩे के बदले 20 लाख का ब्याज चाहिए जो कि 9 माह का 4 लाख होता है।
जिसके बदले मेरा घर जो कि 15 बाय 70 का ङबल मंजिल मकान जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख से भी अधिक है। जिसकी बिक्री नामे की नोटरी करवा ली, जिसमें शर्त यह लिखवाई है की 6 माह में पैसे वापस ना करने पर रजिस्ट्री करवानी होगी एंव मेरा एंव मेरे पुत्र दोनो का चेक ले लिया। अब माफिया द्वारा कब्जा ना छोडऩे पर मै पैसे देने में असमर्थ हुं।
इसके बाद आमिन खां के मन में बदनीयती आ जाने के कारण मेरा मकान जो कि ङबल मंजिल 2000 स्केलफिट है साथ ही खाली प्लाट जो कि 1500 स्केल फिट है उसे हडपना चाहता है। आमिन खां बदनीती पूर्वक धोखाधड़ी कर षड्यंत्र पूर्वक ब्याज के पैसे मैं मकान हड़पना चाहता है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आमिन खां पिता ईमरत खां मेवाती निवासी लोहारदा के खिलाफ धोखाधडी एंव सुतखोरी की कार्यवाही की जाए।
Comments
Post a Comment