निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें नोडल अधिकारी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह

* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित कर बुधनी उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की
 * एफएसटी, एसएसटी तत्काल शुरू करें चैकिंग की कार्यवाही - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह
 * 72 घंटे के भीतर सुनिश्चित करें संपत्ति विरूपण की कार्यवाही - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  सिंह
 * जिले के सभी लाइसेंसी शस्त्र करवाएं थानों में जमा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह
 * टीएल बैठक
 


               
भारत सागर न्यूज/सीहोर। समय-सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की आमजन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में जिले की नम्बर वन रैंक बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें।

      टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि जिसे जो दायित्व सौंपा गया हैं, वे उसका पूरी गंभीरता से समय सीमा में पालन करना सुनिश्चित करें।
 
      कलेक्टर सिंह ने बैठक में प्रमुख रूप से कर्मचारी-अधिकारियों का प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, निर्वाचन सामग्री प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन, कम्प्यूटरीकरण, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए। साथ ही चुनाव के दौरान सुरक्षा, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग, डाक मतपत्र, होम वोटिंग, संचार प्रबंधन के संबंध में चुनाव आयोग के नियमों तथा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर सिंह ने प्रेक्षक के साथ समन्वय, वेबकॉस्टिंग, यातायात व्यवस्था, वीडियोग्राफी, लेखा एवं मतदान दलों का मानदेय वितरण तथा भोजन व्यवस्था आदि के संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सचेत किया एवं सावधानी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम जमील खान, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


 
चै‍क पोस्ट तत्काल करें चैकिंग की कार्यवाही प्रारंभ
 
      कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी जांच नाके तत्काल स्थापित कर चेकिंग की कार्यवाही करना प्रारंभ कर दें। उन्होंने कहा कि एसएसटी चैक पोस्ट पर टेंट, पेयजल, लाइट की व्यवस्था के साथ ही जाब्ती के कार्यवाही में उपयोग में आने वाले सभी निर्धारित प्रपत्र उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान यह भी ध्यान रखा जाए कि आमजन को किसी तरह परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जब्ती की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई जाए। उन्होंने कहा कि एफएसटी लगातार भ्रमण करें और प्रत्येक गतिविधियों पर निगरानी रखे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वीवीटी, वीएसटी, एमसीएमसी सभी सक्रिय रहें। 
 
सभी लाइसेंसी शस्त्र जमा कराएं
 
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में प्रभावशील है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले के लाइसेंसी शस्त्र संबंधित थाना क्षेत्रों में जमा कराना सुनिश्चित करें। 
 
संपत्ति विरूपण
 
      कलेक्टर सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में प्रभावशील है। उन्होंने शासकीय संपत्तियों पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही पूरे जिले में 72 घंटे के भीतर की जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ल…

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग