राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

 



भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन देवास शहर में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने एकता और अखंडता का संदेश देते हुए सभी को एकजुट होने की अपील की। सयाजी द्वार पर समारोह में श्री खंडेलवाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई एवं दौड़ को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित किए जाने के बाद मध्यप्रदेश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। देवास में सयाजी द्वार से प्रारंभ हुई दौड शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। 





        प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प किया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, सभापति रवि जैन, मनीष सोलंकी, पंकज वर्मा, गणेश पटेल, संजय दायमा, मनीष सेन, अजय तोमर, आलोक साहू, प्रतिक सोलंकी, पंकज धारू, विकास गिरी, राहुल गोस्वामी, मनोहर सिंह जादौन, ईश्वर परासिया, गौरव आदि सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं युवाओं ने हिस्सा लेकर जन समुदाय को एकता की शपथ दिलाई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग