विद्या भारती द्वारा मालवा प्रांतीय गणित विज्ञान मेला का हुआ उद्घाटन
भारत सागर न्यूज/देवास। विद्या भारती मालवा की योजनानुसार प्रांतीय वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर देवास में होने जा रहा है। उद्घाटन सत्र में प्रकाशचंद्र धनगर (सचिव विद्या भारती मालवा प्रांत एवं सह मन्त्री,मध्य क्षेत्र), गुरुचरण वर्मा कोषाध्यक्ष ग्राम भारती मालवा प्रांत, महेंद्र भगत (प्रतियोगिता संयोजक एवं विभाग समन्वयक उज्जैन), राघवेंद्र देराश्री (विभाग समन्वयक मंदसौर एवं प्रांत संयोजक विज्ञान), मिलिंद बाउस्कर (प्रांत संयोजक वैदिक गणित), डॉक्टर सुरेश ठाकुर समिति अध्यक्ष देवास उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में अंतरित की पीएम किसान सम्मान निधि की 18वी किस्त
प्रकाशचंद्र धनगर ने सभी भैया-बहनों को प्रतियोगिता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वैदिक गणित सह प्रान्त संयोजक प्रदीप जैन मुखर्जी नगर प्राचार्य, प्रतियोगिता प्रबंधक राजेश त्रिवेदी सहित अन्य प्रधानाचार्य, प्रतियोगिता संचालन टोली एवं आचार्य दीदी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment