दसवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

  • शतरंज प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री गुप्ता ने पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किए
  • प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों में कुल 50 हजार की राशि का पुरस्कार वितरण किया

       



भारत सागर न्यूज/देवास। खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला शतरंज संघ देवास द्वारा आयोजित दसवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता भोपाल रोड स्थित शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ऋषव गुप्ता विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान शतरंज संघ के टेक्निकल डायरेक्टर अनिल श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष चेतन राठौड़,सचिव पवन यादव, जावेद पठान उपस्थित थे।





      जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 11 में पहला स्थान नवल नीम, दूसरा रिद्देश अयाचित,तीसरा यशराज थीट प्राप्त किया। अंडर 14 में पहला स्थान यश वानखेड़े,दूसरा राजवीर देवड़ा,तीसरा इशान जोशी ने प्राप्त किया। अंडर 18 में पहला राज्यवर्धन ठाकुर, दूसरा प्रथम विश्वकर्मा,तीसरा गौरव बिसेन ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पहला स्थान हरिओम पटेल,दूसरा मुकेश धुरिया,तीसरा आदित्य आचार्य ने स्थान प्राप्त किया। 





प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों में कुल 50 हजार की राशि का पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।आर्बिटर की भूमिका सौरभ सोनी (इंदौर)ने निभाई।सॉफ्ट बाल एसो.सचिव राजीव श्रीवास्तव, शतरंज संघ सहसचिव पावन पाटिल, पीयूष श्रीवास्तव, देवराज सांगते, मुकेश धुरिया, हरिओम पटेल, आदित्य आचार्य, कुणाल अयाचित, उदय बड़गुजर का प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता का सफल संचालन पंकज वर्मा ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में