मीना बाजार में हुआ अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन All India Mushaira organized in Meena Bazaar

 

भारत सागर न्यूज/देवास। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित 88 वीं दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 मीनाबजार के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर का मुशायरे का आयोजन किया गया । मुशायरे में शायरों ने अपने अपने कलाम पेश किया। शायरों का स्वागत विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व सभापति अंसार एहमद हाथीवाले, मुशायरा समिति अध्यक्ष मुस्तफा एहमद, पार्षद बाली घोसी, पार्षद प्रतिनिधि प्यारेमियंा पठान, नितिन आहूजा, वसीम हुसैन आदि ने किया। शायरों ने अपने कलामों से उपस्थित श्रोताओं को देर रात तक बांधेे रखा। ताहिर फराज रामपुर ने कहा कि -शाम ए गम तुझसे जो डर जाते हैं। शब गुजर जाए तो घर जाते हैं। अज्म शाकरी एटा ने कहा कि लाखों सदमे ढेरों गम, फिर भी नहीं हैं आखें नम। हाशिम फिरोजाबादी ने कहा कि 







जिनके हाथों से तिरंगा न सम्भाला जाए, ऐसे नेताओं को संसद से निकाला जाए। सिकंदर हायात गड़बड़ रूकड़ी ने कहा कि हम उससे इश्क फरमा ने गए तो बाप ने उसके,हमारी टांग तोड़ी और हमारा सर मुढ़ाया है। हामिद भुसावली भूसावल ने कहा कि बुलंदी का बहुत अरमान है क्या, नजर दौड़ा परों में जान है क्या। डॉ हिलाल बदायूंनी ने कहा जरूरत के सबब निकलें हैं घर से, सभी की जी हुजूरी कर रहें हैं। 


मुक्कदर में हमारे कब है बिस्तर सफर में नींद पूरी कर रहें है। इसी के साथ अनवर कमाल बिहार, वसीम राजुपुरी उप्र, ताहिर सऊद किरतपुर, टिपिकल जगदीयाली हैदराबाद, अलत्मश तालिब नांदेड़, ताहिर सऊद उप्र, जलीलुर्रहमान बुरहानपुर, रजा खतौलवी, जमील असगर, हनीफ राही, रानू रूही, अनीता मुकाती, नूर ढोलपुरी आदि ने अपने कलाम पढ़े। मुशायरा में बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग