वीरांगना महारानी दुर्गावती की 500वीं जयंती धूमधाम मनाई, नवरात्रि पर्व के चलते 10 हजार लड्डूओं का किया वितरण
भारत सागर न्यूज/देवास। गोंडवाना वंश की शासिका रानी दुर्गावती की 500वी जयंती एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर गोंड समाज महासभा शहर इकाई देवास द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम बड़े देव व मां दुर्गा की पूजा आरती समिति के भूमका हरि शंकर इवने द्वारा पूर्ण रीति रिवाज से कराई गई। समिति से संभागीय अध्यक्ष डॉ. सतीश उइके ने बताया कि प्रदेश स्तर पर, जिले व ग्रामीण इलाकों में रानी दुर्गावती की जयंती बडे ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी के अंतर्गत भोपाल चौराहा पर वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं का सम्मान, प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार दिया गया।
शहर इकाई देवास अध्यक्ष दियाल सिंह उईके ने सर्वप्रथम रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए वीर गाथा के बारे में जानकारी दी कि उन्होंने मुगलों से अपनी प्रजा की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी। गोंडवाना क्षेत्र की रक्षा करते हुए उन्होंने प्रजा के लिए घर, ऐतिहासिक महलों बावडियो का निर्माण करवाया।
समिति के सचिव कपिल पर्ते ने बताया कि समिति द्वारा समाजिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र पर हमारी समिति कार्य कर रही है समाज को जोडक़र रखा जाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उपाध्यक्ष ललित आहके ने बताया कि इस बार जयंती के साथ नवरात्री के अवसर पर समिति द्वारा 10 हजार लड्डूओं की प्रसादी का वितरण वरिष्ठजनो, मातृशक्ति एवं बच्चों द्वारा किया गया। स्वतंत्र ठाकुर ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों ने अपना सभी ने आर्थिक सहयोग दिया। महासभा के राकेश कुमरे, भानू प्रताप उइके एवं प्रीतम बामनिया द्वारा उक्त आयोजन की उचित व्यवस्था एवं प्रबंध किया गया। सफल आयोजन पर शेषराव मार्सकोले एवं विनोद सरियाम ने आभार माना।
प्रसादी वितरण में वंदना मर्सकोले, ममता कवडेती, ममता इवने, रिंकू सरियाम, ईशा ठाकुर, राजेश्वरी भानुप्रताप उइके, राधा परते, नीलम दक्ष उइके, सुमित्रा कमरे, मनोरमा परते, नम्रता मरावी एवं सुश्री चंचला वरकड़े आदि द्वारा कराया गया। महासभा के युवा साथी राहुल परते, चिंटू, पपलू, ऋषि, निक्की, चीकू, राहुल कवडेती, ऋतिक कुमरे, ओजस, बिट्टी, जिया, जीवा, सोम,ज्योत्सना, मनु आदि ने प्रसादी वितरण में सहयोग दिया।
Comments
Post a Comment