ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर की 4 लाख 15 हजार रूपए की धोखाधड़ी
भारत सागर न्यूज/देवास। ओएलएक्स पर कार के लग्जरी फोटो डालकर उसे बेचने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित विकास मालवीय एवं दयाराम मालवीय निवासी नवदुर्गा नगर देवास ने इसकी शिकायत थाना सिटी कोतवाली में आवेदन देकर की है। पीड़ित ने बताया कि रविराज बिश्नोई पिता पुखराज बिश्नोई एवं पार्टनर अभय तनवर निवासी गलीं. 02 राजीव गांधी कॉलोनी मंगरा पुजला जोधपुर राजस्थान से हमारी फोन पर कार खरीदने के सिलसिले में बात हुई थी। आरोपी रविराज बिश्नोई ने 28 अगस्त को ओएलएक्स पर मारूती शिफ्ट डिजायर कार बेचने के लिए डाली थी और उसी दिन हमें वह कार पंसद आ गई थी।
जिसकी कीमत भी कार के साथ 5 लाख 30 हजार रूपए साइड पर डाल रखे थे। बातचीत के दौरान आरोपी ने अपना पता कालोनी बाग में किराए से रहना बताया था। बातचीत के बाद आरोपी से कार खरीदने का मूल्य 4 लाख 15 हजार रूपए तय हुआ था। डिल फाइनल होने के बाद आरोपी ने हमें उसके अस्थाई निवास स्थान कालानी बाग बुलाया। उसने हमसे 4 लाख 15 हजार रूपए नगद लिए और कहा कि मैं दो मिनिट में पानी पीकर आता हूँ। जिसके बाद आरोपी हमें धोखा देकर भाग गया।
इसे भी पढे - नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सारस्वत को जिला चिकित्सालय देवास का सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार
इधर-उधर ढूंढने के बाद भी नही मिला। सीसीटीवी फुटैज खंगालने पर पता चला कि आरोपी हमसे भागकर एक ऑटो में बैठा और रफुचक्कर हो गया। इसके पार्टनर अभय तनवर के सीसीटीवी फुटैज पर ढूंढ रहे है। पीडितों ने बताया कि हमारी अभय तनवर से व्हाट्सएप पर बात होती है वह हमें विगत दो माह से एक-दो दिन में पैसे लौटाने का कह रहा है। साथ ही यूएसडीटी करेंसी के जरिए पैसे लेन-देन की बात करता है। पीडितो ने मांग की है कि दोनो शातिर आरोपियों को पकडकर हमें हमारी रकम वापस लौटाई जाए।
Comments
Post a Comment