खेत पर जाने का रास्ता खराब, 30 किसानों की खेती हो रही प्रभावित, मार्ग निर्माण को लेकर पहुंचे जनसुनवाई में

 



भारत सागर न्यूज/देवास। खेत पर जाने हेतु रास्ता बनाए जाने की मांग को लेकर सोनकच्छ तहसील की ग्राम पंचायत मण्डल के ग्राम सकतली के ग्रामीणजन मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि हमारे गांव सकतली में गांव से लेकर अमृत सरोवर तक का रास्ता कच्चा है। जो कि 100 वर्ष पुराना है। उक्त मार्ग पर करीब 30 किसानों की जमीन आती है। उक्त मार्ग की खस्ता हालत के कारण खेती करने के लिए कोई साधन आ जा नही सकता, जिससे हमारी खेती प्रभारी हो रही है। मार्ग पर वाहन ले जाना तो दूर पैदल चलना मुश्किल है।





       पीडित किसानों ने कई बार शिकायत की, लेकिन मार्ग का निर्माण नही हो पाया। किसानों ने बताया कि पूर्व में अमृत सरोवर के लिए पंचायत ने टीएस तैयार भी कर दी थी, लेकिन मप्र शासन द्वारा अनुमति नही मिली। बंद मार्ग के कारण खेत पर जाना मुश्किल है, जिससे हमारी फसल नष्ट हो रही है और समय पर बोअनी भी नही कर पाते। पीडित किसानों ने मांग की है कि खेत पर जाने वाले रास्ते का मुरमीकरण किया जाकर हमारी समस्या का समाधान किया जाए। इस दौरान दुलीचं चौहान, अंतर सिंह, भेरूसिंह, सूरज सिंह, आजाद खान, अंकित किर, पूरनलाल बामनिया, राजकुमार बामनिया, खान मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग