श्री खेड़ापति मारूती मंदिर पर भण्डारा 3 नवम्बर को


 

भारत सागर न्यूज/देवास। श्री खेड़ापति नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। हरिनारायण विजयवर्गीय एवं पं. दर्पण उपाध्याय ने बताया कि श्री गणेशोत्सव, माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व एवं ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह के सफलत रूप से सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में श्री खेड़ापति मारूति मंदिर प्रांगण में 3 नवम्बर, रविवार को दोपहर 12.30 बजे से विशाल भण्डारा महाआरती पश्चात प्रारंभ होगा, जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। समिति ने समस्त श्रद्धालु भक्तो से अधिक से अधिक संख्या में प्रसादी ग्रहण करने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग