29 अक्टूबर को मनाया जाएगा भगवान धनवंतरी का पूजन महोत्सव
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन द्वारा हर वर्ष भगवान धनवंतरी का पूजन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। संस्था सचिव जे.सी. परिहार ने बताया कि इस वर्ष भी 29 अक्टूबर, मंगलवार को भगवान धनवंतरी का पूजन महोत्सव दोपहर 3 बजे वरिष्ठ वैद्य वंशीलाल वर्मा के निवास स्थान 20, द्रोपती नगर, राधागंज देवास पर रखा गया है।
कार्यक्रम देवास के वरिष्ठतम वैद्य संस्था ने शहर के समस्त वैद्यो से अपील की है कि पूजन-अर्चन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाए।
Comments
Post a Comment