25 किमी की चुनरी यात्रा पहुंची देवास, माँ तुलजा-माँ चामुण्डा का अर्पित की चुनरी




भारत सागर न्यूज/देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में आयोजक अर्जुन केवडा मित्र मण्डल द्वारा विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। केवडा ने बताया कि इंदौर जिले के ग्राम हतुनिया स्थित भागेश्वरी मातेश्वरी मंदिर से माँ चामुण्डा टेकरी देवास तक विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश पंडाजी, राहुल पटेल, जितेन्द्र सोलंकी, अर्जुन सोलंकी, घीसालाल सोलंकी, रमेश केवडा आदि ने मातारानी की पूजा-अर्चना कर एवं भगवा ध्वज दिखाकर किया। 25 किलोमीटर तक निकली चुनरी यात्रा एवं आयोजक अर्जुन केवडा का स्वागत विभिन्न समितियों ने पुष्पवर्षा एवं स्वल्पाहार के साथ किया। 




इसी के अंतर्गत चुनरी यात्रा के देवास आगमन पर वार्ड क्रं. 16 के संजय नगर में अर्जुन सोलंकी, मांगीलाल परमार, ओमप्रकाश झाला, भीम सोलंकी, शुभम सोलंकी, अर्जुन परमार, दिनेश परमार, मनीष परमार, शुभम झाला आदि द्वारा पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में बैण्ड, डीजे, ढोल, ताशे के साथ 101 फीट की लम्बी चुनरी रास्तेभर में आकर्षण का केन्द्र रही। साथ ही मातृशक्तियां एवं बालिकाएं भजनों पर गरबा करते हुए व माताजी के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। 


       विभिन्न मार्गो से होते हुए चुनरी यात्रा देवास के माँ चामुण्डा टेकरी पहुंची। जहां माँ तुलजा भवानी और माँ चामुण्डा को चुनरी अर्पित कर भक्तों ने दर्शनलाभ लिया। इस अवसर पर बडी संख्या में भक्तजन चुनरी यात्रा में शामिल हुए। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में