200 बुजुर्गों को कराई जायेगी अमृतसर की यात्रा, आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर

  • यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन करेगा वहन


 
भारत सागर न्यूज/इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार की अनूठी "मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन" योजना के तहत इंदौर जिले के बुजुर्गों को अमृतसर की यात्रा कराई जायेगी। इसके लिए इंदौर से 21 अक्टूबर को विशेष ट्रेन रवाना होगी। यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। यात्रा के इच्छुक 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इंदौर जिले से 200 यात्रियों को यात्रा कराने का लक्ष्य है। 


आवेदन पत्र इंदौर नगर निगम के झोनल कार्यालयों, जिले के अन्य नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं योजना का लाभ ले सकेंगे। यह यात्रा 24 अक्टूबर को पुन: इंदौर आयेगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में