बसपा कल मनाएगी कांशीराम का 18वां महापरिनिर्वाण दिवस
भारत सागर न्यूज/देवास। बामसेफ, डीएस-4 एवं बसपा के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम के 18वां महापरिनिर्वाण दिवस बहुजन समाज पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन 9 अक्टूबर, बुधवार को प्रात: 10 बजे एबी रोड स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में होगा। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हेमराज परमार, विशेष अतिथि जिला प्रभारी निर्भय सिंह गौड, एड. सुरेश वेद एवं रामदयाल वर्मा होंगे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश पंवार करेंगे।
बसपा के मदनलाल सोलंकी, प्रेमचंद फुलेरिया, मजिद खां टेलर, भागीरथ परिहार, मुकेश भिलाल, जीपी डोंगरे, एड. मिर्जा मसूद, दरियाव सिंह मालवीय, पीएल बंजारे, डॉ. एसएस मालवीय, बबीता चौहान आदि ने बसपा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।
Comments
Post a Comment