करवा चौथ पर महिलाओं ने 16 श्रृंगार कर पूजा की




भारत सागर न्यूज/देवास। करवाचौथ के पर्व पर रामनगर की महिलाओं ने सामुहिक रूप से करवा चौथ पर्व मनाया। स्थानीय महिला राजरानी धूत ने बताया कि पति की लम्बी उम्र के लिए किए जाने वाला करवा चौथ व्रत पर निर्जला व्रत रखकर रामनगर की महिलाओं ने सामुहिक रूप से पूजा-अर्चना की। श्रृंगार कर सुबह सूर्य के निकलने का इंतजार करने लगी। सूर्य के निकलते ही महिलाओं ने अर्घ दिया। भगवान सूर्य की पूजन और उपासना किया। इसके बाद साथ में बैठकर करवा चौथ की कथा का पाठ किया। 



इस दौरान महिलाओं ने सोने-चांदी से 16 श्रृंगार किया हुआ था। करवा चौथ पर महिलाओं ने एक छोटा करवा लेकर एक दूसरे को व्रत का महत्व बताया। रामनगर की महिलाओं ने देर शाम एक जगह एकत्रित होकर करवे की पूजा की और सुहागिनों ने चांद को देखकर खोला। इस अवसर पर इस दौरान मण्डल की संध्या धूत, साधना शर्मा, मोना शर्मा, स्नेहलता धूत, शीला राजपूत, पिंकी सहित आसपास की महिलाएं ने विधि विधान पूर्वक पूजा कर चंद्रमा के दर्शन कर व्रत खोला।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग