नगर परिषद द्वारा पानी की जर्जर टंकी को तोडा , टंकी रहवासियों के दो मकानों पर रात को 12बजे गिरी

  • टंकी पुरा के रहवासी रात भर दहशत में रहे 
  • पुर्व मंत्री दीपक जोशी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व तहसीलदार पर नाराज़ हुए, क्षतिग्रस्त रहवासियों से मिले दीपक जोशी 




भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या निप्र/संजू सिसोदिया। नगर के टंकी पुरा वार्ड क्रमांक 12व 15 के मध्य वर्षों पुरानी पानी की जर्जर टंकी नगर परिषद द्वारा टंकी तोड़ने का वर्क आदेश ठेकेदार को दीया था ओर टंकी तोड़ने के लिए दिपावली पर्व के बाद की बोला था । लेकिन ठेकेदार द्वारा दिपावली पर्व के पहले धनतेरस की रात को वर्षा पुरानी पानी की जर्जर टंकी को तोड़ने की कार्यवाही पोकलेन मशीन से सोमवार को शुरू की गई । ठेकेदार द्वारा बड़ी मशक्कत से टंकी को सुरक्षित तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन टंकी को जिस दिशा में तोड़ कर गिरना था उस दिशा में टंकी नहीं गिरी बल्की दुसरी दिशा में टंकी दो पक्के रहवासी मकानों के उपर गिर गई । टंकी गिरने से दोनों मकानो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ।  




टंकी गिरने से पहले आस पास के मकानों को नगर परिषद द्वारा पुलिस के सहयोग से खाली करवाया गया था।  टंकी गिरने से प्रेम बाई मालवीय, कृष्ण बाई मालवीय,सुमन बाई मालवीय, इन्दु बाई गरासिया, पवन गरासिया,गगन गरासिया  दो संयुक्त परिवारों के घरों टंकी गिर गई। जिससे मकान का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। नगर परिषद की टंकी तोड़ने की कार्यवाही से रात भर टंकी पुरा रहवासी दहशत में रहे टंकी इधर गिरेगी की उधर गिरेगी साथ ही टंकी में लगे मधुमक्खी के छज्जे टंकी तोड़ने से मधुमक्खी ने विकराल रूप ले लिया तो किसी को नहीं छोड़ेंगी । तहसीलदार संगीता गोलियां ने बताया कि नगर परिषद द्वारा क्षतिग्रस्त वर्षों पुरानी पानी की टंकी को तोड़ने की दिपावली पर्व के बाद की जानी थी लेकिन उन्होंने दीपावली पर्व के पहले कर दी जो की ग़लत  किया गया है। जिनके मकान टंकी तोड़ने में क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको नगर परिषद से सहयोग किया जायेगा एवं  जब तक टंकी का मलवा नहीं हटाया जाता तब तक उनके खाने पिने रहने की व्यवस्था की जायेगी।




नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ने बताया कि करीब 45वर्ष पुरानी पानी की जर्जर टंकी को ठेकेदार को तोड़ने का वर्क आदेश दीपावली के बाद तोड़ने का दिया था लेकिन ठेकेदार ने दीपावली के पहले ही टंकी तोड़ने की कार्यवाही कि गई जिसके कारण टंकी के गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन मकान मालिको को विधायक मनोज चौधरी के सहयोग से 50-50हजार रू नगद सहयोग किया गया है साथ ही पांच परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की योजना का सहयोग दीलाया जायेगा।




 जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके खाने पिने व रहने की व्यवस्था की गई है। टंकी गिरने की ख़बर पुर्व मंत्री दीपक जोशी को मिलने पर पुर्व मंत्री ने टंकी पुरा में जाकर क्षतिग्रस्त हुए मकान के रहवासियों से मिले ओर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व तहसीलदार के दिपावली पर्व पर ही टंकी को तोड़ने की कार्यवाही पर नाराज़ हुए।साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष व तहसीलदार को क्षतिग्रस्त हुए मकान के रहवासियों को सिघ्र सहयोग करने एवं खाने पिने रहने की व्यवस्था के लिए कहां।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग