11 प्रकरणों में औद्योगिक इकाइयों को कुल 5 करोड़ 93 लाख 70 हजार की राशि स्वीकृत

  • कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक संपन्न 



भारत सागर न्यूज/उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक का आयोजन प्रशासनिक संकुल भवन में किया गया। बैठक में जिला व्यापार उद्योग केंद्र उज्जैन की ओर से एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2021 अंतर्गत कुल 20 प्रकरण प्रस्तुत किये गए । जिसमें से समिति द्वारा 11 प्रकरण उद्योग विकास अनुदान एवं 5 अन्य अनुदान सहायता के स्वीकृत किए गए। वहीं 3 प्रकरण लंबित रखे गए एवं 1 प्रकरण निरस्त किया गया।


     समिति द्वारा स्वीकृत 11 प्रकरणों में औद्योगिक इकाइयों को कुल 5 करोड़ 93 लाख 70 हजार की राशि स्वीकृत हुई जो आगामी 4 वर्षों में इकाइयों को देय होगी।

कलेक्टर सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित औद्योगिक इकाईयों से उद्योग संबंधित सुझाव एवं समास्याओं पर चर्चा की गई तथा उसके निराकरण के लिए आश्वाशन दिया गया।



   बैठक में जिला व्यापार एवं उउद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री अतुल बाजपेई अन्य अधिकारी तथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के स्वामी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में