Posts

Showing posts from October, 2024

त्योहार के चलते रसूलपुर से तोडे गए मकान के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । वार्ड क्रं. 17 रसूलपुर में रहने वाले झुग्गी वासियों को विगत दिनों प्रशासन ने हटा दिया और उनकी झोपडी व कच्चे-पक्के मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। दीपावली पर्व के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए नगर निगम एवं कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा के नेतृत्व में, बहुजन संघर्ष दल जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रैकवाल एवं ज्वलंत क्रांति भारत एकता मिशन के जिला महासचिव आनंद कुमार सोलंकी रसलपुर झुग्गीवासियों के तोड गए मकान को नई जगह स्थापित करने, मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।  संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने गरीब बस्ती में रहने वाले गरीबों के मकान बिना सूचना दिए हुए तोड़े दिए। पीडितों के साथ पैदल मार्च करते हुए संगठन के पदाधिकारी समस्या को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान भीम आर्मी आईटी सेल संभाग प्रभारी जीतु जाटव, पूर्व जिला महासचिव भीम आर्मी पवन आंवले, रमेश खानगोड़ा, मंजू लता पटेल, आकाश डाबी, शारदा पांचाल सहित बडी संख्या में ब...

विधायक सोनकर ने हाथों से जलेबी बनाकर खिलाई, ऑनलाईन व चायनीज वस्तुएं न खरीदने की अपील की

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । पांच दिवसीय दीपोत्सव उत्साह के साथ देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर टोंकखुर्द पहुंचे। जहां उन्होंने अपने हाथों से जलेबी बनाकर लोगों का मुंह मीठा कराकर दीपावली पर्व की बधाई देते हुए ऑनलाइन बाजार से खरीदी एवं चायनीज वस्तुएं न खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप जिस क्षेत्र में रहते है, उसी क्षेत्र के दुकानदारों व व्यापारियों से सामान खरीदे।  जिससे हर घर दीपावली मनेगी । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर गौतम सिंह राजपूत, भाजपा युवा मोर्चा जिला सहकोषाध्यक्ष सनी जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार, राजा राधनखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि, रोहित चंद्र, अर्पित जोशी, योगेंद्र सेंधव, समंदर धाकड़, अर्जुन सेंधव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सेवा बस्ती में जाकर मनाई दीपावली, बच्चों को पटाखे, मिठाई के साथ वस्त्र किए भेंट

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । संस्था मानस द्वारा सेवा बस्ती मीठा तालाब के पास दीपावली महोत्सव खुशी उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य रूप से बच्चों को पटाखे, मिठाई दीपक, धानी, बाती, नई टी-शर्ट ,साड़ी और सूट भेंट किए गए। गए। संस्था सचिव राजेश पटेल ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से प्रमुख हिंदू त्योहारों को इसी प्रकार शहर की विभिन्न बस्तियों में वहां के निवासियों के साथ मनाती आ रही है।           कार्यक्रम में सेवा बस्ती के बच्चों का चेहरा उपहार पाकर खिल उठा। इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर गीता अग्रवाल महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, प्रो. डॉ. समीरा नईम, ज्योति कर्मा, एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव, पत्रकार ललित शर्मा, अनिल सिकरवार, शेखर कौशल, राजेंद्र सिंह पवार, समिति अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सचिव राजेश पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. जुगल किशोर राठौर, जगदीश परिहार, विजेंद्र नाहर, रमेश चौधरी, सुनील पॉल, मंजू दांडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जुगल किशोर राठौर ने किया एवं आभार हेमंत शर्मा ने माना।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन देवास शहर में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने एकता और अखंडता का संदेश देते हुए सभी को एकजुट होने की अपील की। सयाजी द्वार पर समारोह में श्री खंडेलवाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई एवं दौड़ को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित किए जाने के बाद मध्यप्रदेश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। देवास में सयाजी द्वार से प्रारंभ हुई दौड शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।          प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प किया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, सभापति रवि जैन, मनीष सोलंकी, पंकज वर्मा, गणेश पटेल, संजय दायमा, मनीष सेन, अजय तोमर, आलोक साहू, प्रतिक सोल...

भारत की बेटी ने विदेश में लहराया तिरंगा, स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य व रजत पदक

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । 25 से 28 अक्टूबर 2024 तक (जकार्ता, इंडोनेशिया) में स्पीड स्केटिंग भूपति बिकासी ओपन स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें देवास शहर की हरिप्रिया यादव ने हिस्सा लेकर कुल चार इवेंट खेले। पहली 200मी., दूसरी 400मी., दोनों रेस में पराजय के बाद तीसरी रिले रेस में कांस्य पदक, चौथी रेस 1000मी. में रजत पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है।        हरिप्रिया यादव की इस उपलब्धि पर विधायक गायत्री राजे पवार, विक्रम सिंह पवार, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, खेल युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुधीर, एमपी पेंचक सिलाट अध्यक्ष अबरार शेख, एमपी पेंचक सिलाट सचिव अभय श्रीवास, जिला साइकलिंग अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला साइकलिंग उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, जिला साइकलिंग उपाध्यक्ष गौरव कदम, उत्कर्ष विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमानी, सैंडी अकादमी कोषाध्यक्ष सहज सरकार, जिला शतरंज सचिव पवन यादव, पूर्व खेल शिक्षक महेंद्र सिंह दल्वी, सैंडी अकादमी के पदाधिकारी पावन पाटिल, अश्विनी जाधव, किरण राव, खुशबू पटेल, जिला रग्बी सह सचिव सूरज ...

प्रशासन द्वारा हटाए गए झुग्गीवासियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए, जनसुनवाई मेंं दिया आवेदन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । विगत दिनों अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान स्थानीय प्रशासन ने स्टेशन रोड पुलिस लाईन में स्थित झुग्गीवासियों को हटाया था। जिससे कई झुग्गीवासी बेघर हो गए। पीडित झुग्गीवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि संभागायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त भी भेजी है। पटेल ने आवेदन में बताया कि वर्ष 1984 में झुग्गी- झोपडी वालो के समस्त सदस्यो को 3 दिन में झुग्गी झोपडी हटाने के नोटीस पत्र दिये थे।  झुग्गी- झोपडी निवासी ने नोटीस पत्र लेकर  पटेल से मिले। पटेल ने अपनी संस्था के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के बगंलो पर प्रर्दशन व घेराव कर ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के बाद से वर्ष 1984 से 2024 तक के झुग्गीवासी झोपडी में ही निवास कर रहे थे। देवास जिला प्रशासन एवं स्थानीय शासन ने 21 अक्टूबर 2024 की रात्रि को पुलिस लाईन स्टेशन रोड झुग्गीवासियों को अपने झोपडी हटाने को लेकर नोटिस दिए गए। अगले दिन सुबह 22 अक्टूबर को निगम प्रश...

नगर परिषद द्वारा पानी की जर्जर टंकी को तोडा , टंकी रहवासियों के दो मकानों पर रात को 12बजे गिरी

Image
टंकी पुरा के रहवासी रात भर दहशत में रहे  पुर्व मंत्री दीपक जोशी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व तहसीलदार पर नाराज़ हुए, क्षतिग्रस्त रहवासियों से मिले दीपक  जोशी  भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या निप्र/संजू सिसोदिया। नगर के टंकी पुरा वार्ड क्रमांक 12व 15 के मध्य वर्षों पुरानी पानी की जर्जर टंकी नगर परिषद द्वारा टंकी तोड़ने का वर्क आदेश ठेकेदार को दीया था ओर टंकी तोड़ने के लिए दिपावली पर्व के बाद की बोला था । लेकिन ठेकेदार द्वारा दिपावली पर्व के पहले धनतेरस की रात को वर्षा पुरानी पानी की जर्जर टंकी को तोड़ने की कार्यवाही पोकलेन मशीन से सोमवार को शुरू की गई । ठेकेदार द्वारा बड़ी मशक्कत से टंकी को सुरक्षित तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन टंकी को जिस दिशा में तोड़ कर गिरना था उस दिशा में टंकी नहीं गिरी बल्की दुसरी दिशा में टंकी दो पक्के रहवासी मकानों के उपर गिर गई । टंकी गिरने से दोनों मकानो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ।   टंकी गिरने से पहले आस पास के मकानों को नगर परिषद द्वारा पुलिस के सहयोग से खाली करवाया गया था।  टंकी गिरने से प्रेम बाई मालवीय, कृष्ण...

कलेक्‍टर गुप्‍ता एवं एसपी गहलोद ने फाटाका गोदामों का किया निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने गुरुकृपा फ़ायरवर्क्स राजोदा, मांगीलाल छगनीराम रसूलपुर, एशियन फायरवर्क्स सिंगावदा और ⁠मालवा फायरवर्क्स सिंगवादा फाटाका गोदामों का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि नियम-कानून तथा शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी।  शर्तो के पालन में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को भी अपने-अपने क्षेत्र में फटाका गोदामो का निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिहारी सिंह, तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा सहित अन्‍य संबंधित उपस्थित थे। 

भगवान धन्वंतरि का पूजन कर वैद्यो का किया सम्मान

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की जिला शाखा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान धन्वंतरि जयंती पर पूजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। संस्था सचिव जे.सी. परिहार ने बताया कि 29 अक्टूबर को भगवान धनवंतरी का पूजन महोत्सव दोपहर 3 बजे वरिष्ठ वैद्य बंशीलाल वर्मा के निवास स्थान 20, द्रोपती नगर, राधागंज देवास पर रखा गया है।  जिसमें आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि का विधि विधान से समस्त वैद्यो ने पूजन किया। साथ ही भगवान धन्वंतरि जयंती क्यो और कब से मनाई जाती है विस्तार से बताया। तत्पश्चात महासम्मेलन के वरिष्ठ वैद्यो का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर किया। उक्त जानकारी संस्था सचिव वैद्य जे.सी. परिहार ने दी।

दीपावली पर वास्तु के अनुसार अपने पूजा घर को सजाएं और पाएं दैवीय आशीर्वाद

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। दीपावली भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। मान्यता है कि त्रेता युग में इस दिन भगवान श्री राम अयोध्या पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे।  इसलिए इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है। इसके अलावा इसे प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने घरो में साफ़ - सफाई करते हैं, घरों को सजाते हैं, और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं।  इस दिन लोग देवी - देवताओं की विशेष कृपा के लिए प्रार्थना करते हैं, और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए पूजा घर की सजावट और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए जिससे समस्त देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो सके और घर में सुख - शांति, तथा समृद्धि बनी रहे। देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप अपने पूजा घर में निम्न उपाय कर सकते हैं।   पूजा घर का स्थान: वास्तु शास्त्र में पूजा घर का स्थान काफी अहमियत रखता है।  पूजा के स्थान को आपके घर के उत्तर - पूर्व दिशा में स्थापित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। "ईशान कोण" के नाम से ज...

देवास जिले में मावा एवं मावे से बनी मिठाइयों के साथ अन्य खाद्य पदार्थों 44 नमूनें लिये

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में त्यौहारों पर नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसलिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में तहसीलदार श्रीमती दीपिका पाव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने न्यू माहेश्वरी स्वीट्स स्टेशन रोड़ देवास से नमकीन लोंग सेंव, मावा कतली, मिल्क केक एवं मलाई टिकिया, श्री चारभुजा ट्रेडर्स देवास से मिल्क केक, दूध कतली, कटलस मिठाई एवं मेंगो कटलस, आर्शीवाद मावा भंडार देवास से मावा, पाटीदार मावा भंडार देवास से मावा के नमूने लिये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कैलाश वास्केल द्वारा श्री राजस्थानी स्वीट्स कार्नर खातेगांव से मावा, गुलाब जामुन, मावा बर्फी, मिल्क केक, गठिया सेंव, फीकी सेंव, लोंग सेंव एवं बीकानेरी बर्फी, सतपाल रेस्टोरेंट कांटाफोड़ सतवास से मावा, श्री महाँकाल भंडार कांटाफोड़ सतवास से मावा बर्फी, मैदा, राज चाट भंडार कांटाफोड़ सतवास से सोयाबीन ऑईल, मैदा, मिर्ची पावडर एवं पोहा, माँ नर्मदा दूध डेयरी कांटाफोड़ सतवास से मावा, दूध पेढ़ा के नमूने लिये गये।   खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्...

उर्वरको के अवैध भंडारण पर दो FIR दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  जिले में रबी सीजन में जिले के कृषको का उच्च गुणवत्ता एवं मानक स्तर का उर्वरक उपलब्ध हो इसलिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में कृषि विभाग की टीम द्वारा सतत् भ्रमण एवं निरीक्षण कर कार्यवाही की जा रही है।   इसके तहत मुखबिर की सूचना पर जिला स्तरीय विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल और राजस्व विभाग से तहसीलदार, पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा नानूखेड़ा में मेसर्स कटारिया कृषि सेवा केन्द्र नानूखेड़ा प्रोपाइटर रामेश्वर पिता प्रताप निवासी ग्राम नानूखेड़ा के गोदाम का निरीक्षण कर रासायनिक उर्वरक यूरिया के 248 बैग म्युरेट ऑफ पोटाश के 26 बैग पीडीएम 14.5 प्रतिशत के 24 बैग , अमोनियम फास्फेट सल्फेट 20 : 20 : 0 : 13 के 40 बैग एवं शांतिलाल पिता सुरजमल पाटीदार ग्राम नानुखेडा के मकान का निरीक्षण करने पर युरिया 220 बैग व सिंगल सुपर फास्फेट जिंककोटेड पावडर के 50 बैग।          इस प्रकार दोनो जगह से कुल 608 बैग अवैध रूप से भंडारण पाये जाने पर उर्वरको को जप्ति किया जाकर पुलिस थाना हाटपिपल्या की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही उक्त प्रकरण...

अपना वादा निभाने पहुंचे पूर्व मंत्री दीपक जोशी पहुंचे बागली विधानसभा के बेड़ाखाल ,पिछले महीने दुर्घटना का शिकार हुए मृतकों के 6 परिवारो के बच्चों को कपड़े और मिठाई और उपहार भेंट किये

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। सतवास के बेड़ाखाल के नायक समाज के 6 परिवारों के 6 युवक खाटूश्याम जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे तब दीपक जोशी ने गमी के समय परिवारजनों से वादा किया था कि वो हर समय इस कष्ट के समय में परिवार जनों के साथ होंगे उसी वादे को निभाते हुए वो दीवाली के मौके पर बेड़ाखाल पहुंचे।           वहाँ उन्होंने मृतक परिजनों के बच्चों को कपड़े और मिठाई और अन्य त्यौहार सबन्धी सामग्री भेंट की और सांत्वना के साथ प्रत्येक वर्ष आने का वादा किया और हरसंभव मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहने की बात की उनके साथ कोंग्रेस नेता गोपाल भोंसले ,राधेश्याम जाट , जिला पंचायत सदस्य आमनसिह चौहान , मोहित शर्मा , विष्णु मीणा आदि उपस्थित थे।

स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर मनाएं दीपावली- विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । दीपावली का त्यौहार हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है इसे ना केवल एक हिन्दू समाज मनाता है, बल्कि अन्य समाज के लोग भी इसे उत्साह से मनाते है। भारतीय मजदूर संघ देवास-शाजापुर विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में त्योहारों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इन त्योहारों में हर समाज और उनके द्वारा निर्मित होने वाली वस्तुओं का महत्व होता है।  हर भारतीय को संकल्प लेना चाहिए कि चाइनीज सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी दीयों, झालर, रंगोली व अन्य सामान से अपने घर को सजाएंगे और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। कुछ लोग स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की बजाए चाइनीज वस्तुओं को बढ़ावा देते है। जिससे देश की आर्थिक स्थिति कमजोर तो हो ही रही है और लोगो का चाइनीस सामान के प्रति रुझान भी बढ़ रहा है। हमे अपने देश व शहर में बनी वस्तुओं का उपयोग करना होगा, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर के साथ सशक्त होगा और हमें किसी अन्य देश पर निर्भर नही रहना पडेगा।                उपाध्याय ने कहा कि आज के आधुनिक युग में ऑनलाइ...

सनातन व सर्वसमाज के हित में कार्य के लिए छोडा अ.भा. गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष का पद

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष पद से मनोहर सिंह कराडा ने अपना इस्तीफा देते हुए रविवार को एक निजी होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता में श्री कराडा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मेरे अंदर द्वंद्व चल रहा था। जातिवाद से देश, धर्म और मानवता का नुकसान है ये विचार बार-बार दीमाग में आ रहा था। गुर्जर महासभा का भी धीरे-धीरे कांग्रेसीकरण किया जा रहा था जो मुझे सही नही लगा।               हमारे देश में लगभग छह-सात धर्म है और हिन्दु धर्म में लगभग साढे छह हजार जातिया है तो एक जाति में बंधने से अलगाव का एहसार हो रहा था। अब सारी जातिया मेरी है और मैं उनका हूँ। श्री कराडा ने कहा कि वो विगत 14 वर्षो से गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष थे और एक ही समाज का कार्य कर रहे थे। जिससे दूसरी जातियों से दूर होते जा रहे थे।  इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि वे समाज के पद से इस्तीफा देकर सर्वसमाज के साथ सनातन के लिए कार्य करेंगे। यदि हर व्यक्ति अपनी समाज के लिए कार्य करेगा तो देश व धर्म के लिए कौन आगे आएगा। इसी प्ररेणा के साथ सना...

माँ चामुण्डा टेकरी ग्रुप ने दिनेश एम भूतडा का नवीन दायित्व मिलने पर किया स्वागत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) नई दिल्ली का दिनेश एम भूतडा को देवास जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री भूतडा के मनोनयन होने पर माँ चामुण्डा टेकरी ग्रुप के सदस्यों ने भूतडा का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।             इस अवसर पर ग्रुप के कैलाश डागा, अशोक गोस्वामी, संजय शुक्ला, अरविंद महाजन, दिनेश बी भूतडा, अमित तिवारी, प्रकाश भूतडा, अमित तिवारी, प्रकाश भुतडा, भीमसिंह अनन्त पोरवाल, शिवाजी माहेश्वरी, संजय हेतावल, बाबूलाल मालवीय, कमलेश पाठक आदि ने बधाई देते हुए स्वागत किया। उक्त जानकारी अमित तिवारी ने दी।  

शासन द्वारा संचालित योजनाओं का एससी एसटी वर्ग के छात्रों को शत प्रतिशत लाभ मिले - हरियाले

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति - अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ देवास द्वारा जिलाध्यक्ष आर आर हरियाले के नेतृत्व में सपना खरते चौहान सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग एवम प्रभारी जिला आदिमजाति कल्याण विभाग जिला संयोजक सपना खरते से एससी एसटी छात्रावास/आश्रमो तथा रोस्टर पर चर्चा कि गई। साथ ही टंट्या मामा, बिरसा मुंडा योजनांतर्गत ST वर्ग के ऋण लाभ देने पर विशेष चर्चा की गई।           हरियाले ने कहा कि एसटी एससी वर्ग के छात्रों को शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। जिससे कि एससी, एसटी वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना जीवन यापन कर सके। कई छात्र प्रतिभावान होने के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे नहीं पढ़ पाते हैं। ऐसे में अगर शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलेगा तो निश्चित ही छात्र अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन कर अपना व देश का भविष्य उज्जवल करेंगे।  इस दौरान जिलाध्यक्ष आर आर हरियाले के नेतृत्व में सपना खरते चौहान का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया।।इस ...

दसवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

Image
शतरंज प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री गुप्ता ने पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किए प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों में कुल 50 हजार की राशि का पुरस्कार वितरण किया         भारत सागर न्यूज/देवास । खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला शतरंज संघ देवास द्वारा आयोजित दसवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता भोपाल रोड स्थित शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ऋषव गुप्ता विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान शतरंज संघ के टेक्निकल डायरेक्टर अनिल श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष चेतन राठौड़,सचिव पवन यादव, जावेद पठान उपस्थित थे।       जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 11 में पहला स्थान नवल नीम, दूसरा रिद्देश अयाचित,तीसरा यशराज थीट प्राप्त किया। अंडर 14 में पहला स्थान यश वानखेड़े,दूसरा राजवीर देवड़ा,तीसरा इशान जोशी ने प्राप्त किया। अंडर 18 में पहला राज्यवर्धन ठाकुर, दूसरा प्रथम विश्वकर्मा,तीसरा गौरव बिसेन ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पहला स्थान हरिओम पटेल,दूसरा मुकेश धुरिया,तीसरा आदित्य आचार्य ने स्थान प्रा...

रायसिंह सेंधव को खंडवा भाजपा संगठन जिला चुनाव अधिकारी बनाया

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री रायसिंह सेंधव की संगठन के प्रति लगन, निष्ठा एवं कुशल नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश भाजपा संगठन द्वारा भाजपा संगठन चुनाव हेतु खंडवा जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।  सेंधव खंडवा जिले में चुनाव संपन्न कराएंगे। सेंधव के खंडवा जिला चुनाव अधिकारी बनने पर स्नेहीजनों, इष्टमित्रों, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी तथा संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी ।

प्रमुख ट्रेनें देवास होकर नहीं जाने से लाखों यात्रियों को हो रही है असुविधा

Image
डीआरएम पश्चिम रेलवे रतलाम के नाम भी दे चुके हैं आवेदन दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर भी देवास स्टेशन पर उपलब्ध नहीं हैं प्रमुख ट्रेनें भारत सागर न्यूज/देवास। देवास रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी यात्री सुविधाओं के मोहताज हैं। वही लंबी दूरी कानपुर, झांसी, ग्वालियर पटना जाने वाले लाखों यात्रियों को दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर भी प्रमुख ट्रेनें उपलब्ध नहीं है। इससे यात्रियों को आने-जाने में भारी परेशानियां हो रही है, क्योंकि प्रमुख ट्रेनें बायपास होकर जा रही है। कोई ट्रेन भोपाल से तो कोई इंदौर से तो कोई उज्जैन से निकल रही है। चूंकि देवास एक औद्योगिक नगरी है इसलिए कल-कारखानों में काम करने वाले कई कर्मचारी बाहर के हैं। जिन्होंने अपनी समस्याएं बताई हैं। प्रमुख ट्रेनें देवास रेलवे स्टेशन पर नहीं आ रही है। किसी को इंदौर तो किसी को भोपाल तो किसी को उज्जैन जाकर प्रमुख ट्रेनों में बैठना पड़ रहा है।            इससे यात्रियों को समय एवं धन की बर्बादी हो रही है। समस्याओं को लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के ड...

घर-घर पहुँच कर किया जल सेनानियों का सम्मान

Image
अमृत_संचय_अभियान की टीम ने जल संचय संरचनाएँ बंनाने वाले चयनित लाभार्थियों को किया सम्मानित अमृत संचय अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर्स को ससम्मान प्रदान किए नियुक्ति पत्र   भारत सागर न्यूज/देवास । कलेकटर ऋषव गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में देवास जिले में वर्षा जल संचय के लिए “अमृत संचय अभियान” चलाया जा रहा है। इसी के तहत अमृत संचय अभियान की टीम ने दीपावली पर अपने घरों और प्रतिष्ठानों में जल संचय तकनीकें लगाने वाले चयनित लाभार्थियों का सम्मान किया और ब्रांड एम्बेसडर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे।           शहर में घर-घर पहुँच कर अमृत संचय अभियान टीम के मनीष वैद्य, सफ़िया कुरेशी, शर्मिला ठाकुर, हिमांशु कुमावत, सुनीता कौशल तथा सविता प्रजापत ने जल सेनानियों का सम्मान किया। जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के हस्ताक्षरित सम्मान पत्र पाकर लाभार्थियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।  टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अय्यर की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे के पिता पुरुषोत्तम महाशब्दे ने भावविह्वल होते हुए कहा कि हमें तो इस टीम का सम्मान ...

29 अक्टूबर को मनाया जाएगा भगवान धनवंतरी का पूजन महोत्सव

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन द्वारा हर वर्ष भगवान धनवंतरी का पूजन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। संस्था सचिव जे.सी. परिहार ने बताया कि इस वर्ष भी 29 अक्टूबर, मंगलवार को भगवान धनवंतरी का पूजन महोत्सव दोपहर 3 बजे वरिष्ठ वैद्य वंशीलाल वर्मा के निवास स्थान 20, द्रोपती नगर, राधागंज देवास पर रखा गया है।  कार्यक्रम देवास के वरिष्ठतम वैद्य संस्था ने शहर के समस्त वैद्यो से अपील की है कि पूजन-अर्चन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाए।

स्वास्थ समिती अध्यक्ष के द्वारा कचरा संग्रहण व्यवस्था की बैठक ली गई

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । शहर की डोरकृटू डोर कचरा संग्रघ्हण व्यवस्था में कचरा गाडीयों को संचालित करने वाले चालकों व उस पर पदस्थ हेल्परों की एक बैठक स्वास्थ समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस के द्वारा वार्ड पार्षद अजय तोमर, आलोक साहु, रितु सवनेर एंव पार्षद प्रतिनिधी प्रवीण वर्मा, राज वर्मा, अजय पंडित, वसीम हुसैन के साथ सयुक्त रूप से ली गई। बैठक में कचरा संहग्रण गाडी के चालको से कहा गया कि वर्तमान में दीपावली महापर्व में लोगो द्वारा की जाने वाली धरो की सफाई से कचरा अधिक मात्रा में निकलता हैं इस कारण गाडीयों का वार्डो में संचालन समयनुसार व नियमित रूप से करें जो वाहन चालक कार्य पर नहीं आते हैं व कार्य में लापरवाही बरतते हैं उन्हें कार्य से बन्द कर, दुसरे चालक को लगायें जाने हेतु ठेकेदारों को बैठक में बोला गया जिन गाडीयों पर निगम के चालक पदस्थ हैं।              वे समय पर वाहन वार्डो में नहीं चलातें हैं उनका वेतन काटा जायें, बैठक में पार्षदों ने हेल्परों से उनके कार्य के बारे में पुछा गया वे गीले सुखे कचरे का संग्रहण करें साथ ही लोगों से एवं महिलाओं से...

आयोजित 88 वीं दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 मीना बाजार का समापन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । नगर पालिक निगम देवास द्वारा आयोजित 88 वीं दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 मीना बाजार का समापन समारोह एवं इसमें सम्पन्न हुई खेलकूद स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।        विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, एमआईसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस, गणेश पटेल, खेलकूद समिति अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद राहुल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, नितिन आहूजा, प्रवीण वर्मा एवं वरिष्ठा भजपा नेता रामेश्वर दायमा के द्वारा विभिन्न स्पर्धाओं ऐथेलेटिक्स 100मी, 200मी, 400मी, 800मी, 1500 मीटर गोला फेक, चक्का फेक, कब्बडी (ओपन), बैटमिटंन, सॉफटबॉल, बास्केटबॉल, थ्रोबाल, वॉलीवॉल, तैराकी, कराटे, हैंण्डबॉल, जम्प रोप, कैरम (अंडर 19 एंव ओपन), शतरंज (अंडर 19 एंव ओपन),क्रॉस कन्ट्री, रग्बी, मिनी गोल्फ, खो खो, सॉफटटेनिस, स्केटिगं, पिटु (सितोलिया) के खिलाडि़यों को प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मोमेन्टो प्रशस्तिपत्र एवं गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदकों का वितरण किया गया।...

निगम में सहायक राजस्व निरीक्षक पद पर पदस्थ श्री भंवर हुए सेवानिवृत्त, समारोह में दी विदाई

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  नगर निगम में पदस्थ श्री भंवर विगत दिनों सेवानिवृत्त हुए। संपत्ति कर विभाग में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ कुसुमाकर भंवर की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विदाई समारोह स्वर्णकार धर्मशाला में सादगी पूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें नगर निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने श्री भंवर का स्वागत व सम्मान कर विदाई दी।  इसे भी पढे -  ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर की 4 लाख 15 हजार रूपए की धोखाधड़ी                                                                                                                      इस उपलक्ष्य में अनीता सिसोदिया एवं पवन वर्मा द्वारा विदाई भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में उपथित अधिकारी, कर्मचारी एवं स्नेहीजनों ने उ...

थाना जावर पुलिस द्वारा तीन स्थाई वारंटी व चार गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला (ips) द्वारा कांबिग गस्त कर स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी (आईसीएसएचओ) जावर श्री बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा 03 स्थाई वारंटी व 04 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । विवरणः- थाना जावर पुलिस द्वारा दिनांक 25/10/24 को कांबिग गस्त के दौरान (01) आरटी 1051/22 घारा 138 एनआई एक्ट के स्थाई वारंटी कृपालसिह पिता कालु सिह उम्र 52 साल निवासी दरखेडा व (02) आरटी क्र 6242/23 धारा 138 एनआई एक्ट के स्थाई वारंटी राजेन्द्र पिता मांगीलाल लौहार उम्र 42 साल निवासी दरखेडा व (03) आरटी क्र 4448/17 धारा 138 एनआई एक्ट मे स्थाई वारंटी संजय पिता कैलाश सिह उम्र 36 साल नि. झिकडी खुर्द व (04) आरटी 519/20 धारा 294,323,506,34 भादवि मे गिरफ्तारी वारंटी जितेन्द्र पिता आत्माराम मालवीय उम्र 30 साल निवासी डोडी व (05) आरटी 712/20 धारा 294,323,506,34 भादवि मे गिरफ्...

कोरान्ने देवास जिला कुश्ती एम्यूचर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । म.प्र. कुश्ती एम्युचर संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मोहन यादव विधायक उज्जैन दक्षिण की सहमति से भास्कर पंढरीनाथ कोरान्ने को देवास जिला कुश्ती एम्युचर संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।           कोरोन्ने की नियुक्ति पर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, विधायक मनोज चौधरी, मना ठाकुर पहलवान अध्यक्ष देवास जिला कुश्ती एम्युचर संघ, भेरूसिंह पहलवान, सुनील सिंह ठाकुर, राजीव एलेक्जेंडर, संतोष साहेबसिंह पटेल, गुरूचरण पहलवानन, पलकेश ठाकुर, मदनदादा वैष्णव, अशोक गायकवाड़, संजय पानसरे, कालीचरण पहलवान, अदि ने बधाई दी।