खेत की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर किया अवैध तलाई का निर्माण, जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित
- तलाई जमीन को समतल कर, वर्तमान भाव से राशि दिलाए जाने की मांग
भारत सागर न्यूज/देवास। पडोसी किसान द्वारा भूमि में से लगभग दो बीघा भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर अवैध तलाई निर्माण किए जाने संबंधि शिकायत ग्राम जैतपुरा निवासी हेमसिंह, मदनसिंह ने आवेदन देकर मंगलवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं बीएनपी थाना प्रभारी से की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बिलावली काकड निवासी राजेश पिता पदम सिंह ने ग्राम बिलावली में स्थित भूमि पं.ह.नं. 41 सर्वे नं. 227/2 जिसका कुल रकबा 2.023 हे. की भूमि पटवारी राजस्व रिकार्ड पर हमारे नाम पर भूमि स्वामी दर्ज है।
कब्जाधारी हमारा पडोसी किसान है और हमारा खेत कब्जाधारी के खेत से लगा हुआ है। कब्जाधारी राजेश ने हमारे हिस्से की दो बीघा जमीन पर कब्जा करते हुए तलाई का निर्माण कर लिया है। तलाई निर्माण के दौरान हमने कहा भी था कि पहले सीमांकन कराकर तलाई का निर्माण करो, लेकिन फिर भी इस व्यक्ति द्वारा तलाई का निर्माण किया गया। जिसके पश्चात हमारी निजी भूमि का सीमांकन मोजा पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा न्यायालय तहसीलदार देवास के आदेश पर कराया गया।
सीमांकन में हमारी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा होना पाया गया। कृषि भूमि पर अवैध तलाई निर्माण होने के कारण शेष भूमि भी बारीश में निरंतर तलाई में विलिन होती जा रही है। जिससे आसपास के किसान भी प्रभावित हो रहे है। शिकायतकर्ता ने आवेदन देकर मांग की है कि हमारी कब्जे की कृषि भूमि जिस पर तलाई बनी हुई है उसे समतली करवाए जाने के आदेश कब्जाधारी को दिए जाए। साथ ही वर्तमान क्षेत्रीय भाव से भूमि की कीमत दिलाई जाने के आदेश हो।
Comments
Post a Comment