सोयाबीन की फसल के दाम बड़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भौरासा ने नायब तहसीलदार कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा




भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव। पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही मुहिम धरना प्रदर्शन आंदोलन प्रदेश के हित में अन्नदाता किसान की हालत इस समय काफी परेशानियो से जूझ रहा है। भारी वर्षा से उनकी सोयाबीन एवं धान की फसल का नुकसान हुआ है। प्रदेश के 50% किसानों की सोयाबीन फसल में फल ही नहीं लगा है किसानो की लागत मुल्य दोगुना हो गई है वर्ष 2011 में भी सोयाबीन की फसल का दाम 4,300 रू प्रति क्विंटल था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि आज वर्ष 2024 में भी किसानों की फसल पूराने दाम पर खरीदी की जा रही है। केंद्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और किसान एमएसपी की मांग लगातार कई वर्षों से करते आ रहे हैं और आज भी उनके फैसले को एमएसपी के समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है।




 प्रदेश में किसानों की आर्थिक परेशानियाँ,बिजली की दरौ में बेतहाशा वृद्धि, ख़स्ताहाल ख़राब सड़के, बिगडती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बालिकाओ पर हो रहे दुराचार,अजा और अजजा वर्ग व अल्पसंख्यको के साथ भेदभाव, अत्याचार और अन्य स्थानिय मामलों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निर्देशित किया है की दिनांक 04 सितम्बर 2024 को पूरे प्रदेश सहित ब्लॉक कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर विशाल धरना प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया! उक्त धरना प्रदर्शन किया जा रहा है वही भौरासा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नगजीराम यादव के नेतृत्व में नगर सहित आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार की विभिन्न अनियमिता के खिलाफ भौरासा तहसील कार्यालय टप्पा में धरना देकर नायब तहसीलदार लखन सोनानिया की गैर मौजूदगी में कार्यालय में पदस्थ सुनील मालवीय को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।




 ज्ञापन देते समय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नगजीराम यादव, पार्षद प्रतिनिधि भादर सिंह भाटिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचंद्र ईनानी,देवी सिंह यादव,जीवन सिंह ठाकुर, अनिल जायसवाल, कैलाश सिंह ठाकुर, अबरार गांधी, कृष्णकांत डोडिया, जयप्रकाश चौधरी,राजा खान वही ग्रामीण क्षेत्र से रामेश्वर गुर्जर, मनोहर सिंह सरपंच, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव, कैलाश यादव, जितेन्द्र पटेल, राजेंद्र यादव, उमेश धाकड़, कैलाश वर्मा, राजेश मालवीय, सरदार भाई, रईस भाई, इकबाल भाई सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !