लवकुश जयंती कार्यकारिणी सीहोर का नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद व जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। सीहोर में कुशवाहा समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान लव कुश जन्मोत्सव भव्य चल समारोह बड़े ही धूमधाम से बैंड घोड़े बग्गी रथ एवं भगवान लव कुश की झांकी के साथ नगर के भोपाल नाका बजरंग मंदिर से 19 सितंबर 2024 दिन गुरुवार समय प्रातः 10:00 बजे से चल समारोह प्रारंभ होगा जो कि कोतवाली चोराहा, मेन रोड, लिसा टॉकीज चौराहा, श्री लव कुश चौराहा, काछी मोहल्ले से होते हुऐ श्री सुंदर गार्डन पर भगवान लव कुश की भव्य आरती के पश्चात सीहोर जिले एवं प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हुए सामाजिक राजनीति व जनप्रतिनिधियों एवं कुशवाहा समाज बंधुओ का लव कुश जयंती समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा अतः भोजन प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा रखी गई है गुरुवार को कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने भोपाल नाका बजरंग मंदिर सीहोर पहुंचकर लव कुश जयंती अध्यक्ष मनोहर कुशवाह, चल समारोह प्रभारी बलराम कुशवाहा पूर्व पटेल, संयोजक रामचन्दर पटेल पूर्व पार्षद, संयोजक संतोष कुशवाह पूर्व पार्षद, सचिव मनोज कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष अर्जुन कुशवाहा, उपाध्यक्ष लखन कुशवाहा (भोपाल नाका), उपाध्यक्ष भगवत कुशवाहा (मानपुरा), उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुशवाहा (सारंगाखेड़ी), उपाध्यक्ष महेंद्र गोलू कुशवाहा (बीजलोन) का पुष्पमाला एवं मिठाई खिलाकर भव्य रूप से स्वागत किया इस अवसर पर शुभम कुशवाहा, द्वारका कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे प्रांतीय कुशवाह समाज की ओर से कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सभी समाज बंधु एवं लव कुश जयंती समिति को अग्रिम बधाई शुभकामनाएं दी ।
Comments
Post a Comment