सभी वार्डो मे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य किये जा रहे है - अग्रवाल

  • वार्ड 8 मे 20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ



भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के वार्डो मे नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य के अन्तर्गत वार्ड 8 त्रिलोक नगर मे रहवासियों को आवागमन की सुविधाओं हेतु नगर निगम द्वारा 20 लाख की लागत से किये जाने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद राजेन्द्र ठाकुर, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल के साथ किया गया। 


इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास के लिए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व व महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के मार्गदर्शन मे दलगत राजनिति से उपर उठकर कई विकास कार्य सभी वार्डो मे किये जा रहे है। इस अवसर पर वार्ड के संतोष तिवारी, रमेश जाट, नानचु दरबार, हेमराज पांचाल, सुरेन्द्र ठाकुर, अशोक दीक्षित, पाण्डे, त्रिपाठी अंकल, मुकेश प्रजापत, तुफानसिह, छोटू दरबार आदि सहित बडी संख्या मे वार्डवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में