साधु के वेश में आए युवकों को ग्रामीणों ने रोहिंग्या समझकर जमकर पीटा...
देवास/हाटपिपलीया
देवास जिले के हाटपिपलिया थाना अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा 2 लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल दोनों युवकों को घुसपैठिये रोहिंग्या मुस्लिम समझकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा लेकिन बाद में पुलिस ने जब जांच की तो वो हिन्दू निकले। यह सनसनीखेज मामला मामला गुरुवार का बताया जा रहा है जहां दो युवक हाटपिपल्या के देवगढ़ में साधु के वेश में घूम रहे थे । जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें रोककर मारपीट शुरू कर दी। युवकों के अनुसार इस दौरान ग्रामीणों ने उनके रोहिंग्या होने के शक के चलते पीट दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक मामले की जांच करने पर युवक अमेठी उत्तरप्रदेश के निवासी निकले जो कि वे हाल फिलहाल इंदौर में निवासी है। जो जोगी समाज के होकर मांगने का कार्य कर घर चलाते है। अब दोनों युवकों को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में हाटपिपल्या पुलिस ने बताया कि, जांच में दोनों साधु का अन्य समुदाय होना नहीं पाया गया है, वे हिन्दू धर्म से संबंधित होकर जोगी समाज के है।
इस लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो ....
https://www.facebook.com/Bharatsagarnews/videos/528165159762864/
Comments
Post a Comment