बाबा रामदेव की भादवी बीज पर पूजन, हवन के साथ भण्डारा सम्पन्न

 


भारत सागर न्यूज/देवास। बाबा रामदेव की भादवी बीज के अवसर पर बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। समिति के घनश्याम भाट ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा रामदेव जी की बीज पर भण्डारे का आयोजन एबी रोड स्थित अमोना चौराहा शांति नगर में होता है। 5 सितम्बर को बाबा की बीज के अवसर पर 8 वें वर्ष में चूरमे का भंडारा समिति द्वारा किया गया। 




सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने बाबा रामदेव जी की पूजा-अर्चना व हवन कर आरती की। तत्पश्चात प्रातः: 11 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ, जो देर रात्रि तक चलता रहा। भंडारा स्थल पर महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन कर नृत्य भी किया गया। भण्डारों की प्रसादी बडी संख्या में भक्तों ने ग्रहण कर बाबा रामदेव जी के दर्शन कर भजनों पर नृत्य भी किया। समिति की राजू बाई भाट, दिलीप सिंह दागी, कमल सोनगरा, गणेश पटेल, श्याम गुरू मामा ठाकुर, नरेन्द्र भाट आदि का सफल आयोजन सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...