भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल

 


भारत सागर न्यूज/देवास। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी समिति के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवनारायण शर्मा शिव भैया की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें एमजी हॉस्पिटल के बाद अमलतास हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। देवास विधायक गायत्री राजे पवार को जैसे ही जानकारी लगी, वे अपने व्यस्त कार्यक्रम को छोड़कर अमलतास हॉस्पिटल शिव भैया को देखने पहुंचीं। 




राजमाता ने डॉक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। देवास-शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी भी अस्पताल पहुंचे। विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी ने संदेश दिया है कि समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए हम समर्पित हैं। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है। धर्मेंद्रसिंह बैस, गणेश पटेल, मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा, समाज अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, दिनेश तिवारी, श्याम शर्मा, समीर शर्मा, अश्विन शर्मा, शंभू अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उनके हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में