दसवीं राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में देवास जिला रहा चैंपियन
- परफेक्ट डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी हाटपिपल्या के सभी खिलाड़ियों ने किए पदक हासिल
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया। जु-जित्सु कोच अजय कुंभकार ने बताया कि 10वीं राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया इस प्रतियोगिता में देवास जिले के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक हासिल कर चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीतने पर चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया देवास जिले के हाटपिपल्या की परफेक्ट डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने दसवीं राज्य स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर अपने माता-पिता व गुरु के साथ नगर का नाम गौरवान्वित किया।
कोच अजय कुंभकार ने बताया कि मुझे आज बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि हमारे खिलाड़ियों ने राजगढ़ के इन्डोर हाल स्टेडियम में दसवीं राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु व वजन समूह में भाग लेकर सभी ने पदक हासिल कर हाटपिपल्या नगर का वह जिले का नाम गौरांवान्वित किया है। एवं सभी खिलाड़ियों का चयन नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय जु-जित्सु चैंपियनशिप के लिए हुआ है। नगर हाटपिपलिया के खिलाड़ी होने टोटल 16 पदक हासिल किए हैं।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन 1.आयुषी राठौर (स्वर्ण व स्वर्ण पदक) 2. ऋषिका जाट (स्वर्ण व स्वर्ण पदक) 3.आदर्श धूलिया (स्वर्ण, रजत व रजत पदक) 4.हिमांशु लाड़ (स्वर्ण व कांस्य पदक) 5. करण माली ( स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक) 6. पूर्वा लाड़ (रजत व कांस्य पदक) 7.आयुषी धाकड़ (कांस्य व कांस्य पदक) 8.उज्जवल चौहान (रजत पदक) हासिल किया। सभी खिलाड़ियों का नगर आगमन पर स्थानीय देवगढ़ चौराहा से श परफेक्ट डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकादमी तक भव्य जुलूस निकाला गया ,सभी खिलाड़ियों और कोच अजय कुंभकार का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा व हार पहनकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र खरसोदिया, महासचिव रोहिणी कलम, उपाध्यक्ष रजनीश साहू, राधाकृष्ण मरमट, लक्ष्मीनारायण कुंभकार, प.अनिल लाड़, सावन उत्परिया, अशोक धाकड़, सोहन जाट, मनोज धूलिये, राम नागर, आकाश कुम्भकार, शिवम शर्मा, अनिल राठौर, योगेश कुम्भकार, विवेक शर्मा व समस्त पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment