रावतपुर सरकार के आगमन से धन्य हुआ अमलतास विश्वविद्यालय परिवार




आज का दिन अमलतास अस्पताल के लिए विशेष और पावन बन गया, जब पूज्य गुरुवर रावतपुर सरकार का शुभागमन हुआ। इस अवसर पर पूरे अस्पताल परिसर में धार्मिकता और आस्था का माहौल छाया हुआ था। गुरूजी के स्वागत के लिए फूलों और रंगोलियों से सजी भव्य सजावट ने वातावरण में सकारात्मकता भर दी।
अमलतास अस्पताल के मयंक हॉल में आज का दिन श्रद्धा, आस्था, और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहा, जब अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रवि शंकर जी (रावतपुरा सरकार) ने अपने आशीर्वचनों से सभी को प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए श्रद्धा, विश्वास, और परिश्रम के साथ सरल स्वभाव को अपनाने के सूत्र दिए। उनके आशीर्वचनों ने उपस्थित लोगों के मन में नई ऊर्जा का संचार किया।


 


चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा कि गुरुवर का आशीर्वाद अमलतास परिवार के लिए एक अद्वितीय वरदान है, जिससे सभी को नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी। गुरुवर रावतपुर सरकार ने अपने आशीर्वचनों में भदौरिया जी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में जो अनूठा योगदान उन्होंने दिया है, वह अपने आप में प्रेरणादायक है।
आज, अमलतास विश्वविद्यालय हर प्रकार की बीमारी का उपचार और उच्च स्तर की मेडिकल शिक्षा प्रदान कर रहा है, जो समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
अमलतास अस्पताल के संस्थापक श्री सुरेश सिंह भदौरिया और चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने गुरुवर की विशेष पूजा-अर्चना कर अस्पताल की समृद्धि और रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस कार्यक्रम में अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ, आमजन, और पत्रकारगण भी उपस्थित रहे। गुरुवर के आशीर्वाद से सभी का मन शांत और आनंदित हो उठा।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग