किसान पाठशाला एवं लिक्विड डीकम्पोजर सपोर्ट प्रशिक्षण सम्पन्न
भारत सागर न्यूज/देवास। सुजलॉन फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति, उज्जैन शाखा देवास द्वारा सुजलॉन फाउंडेशन सी.ऐस.आर. मैनेजर रामकुमार कटियार के मार्गदर्शन में देवास जिले के टोंकखुर्द ब्लॉक के ग्राम पांडी, किशनपुरा, मुंडला देव में किसान पाठशाला का आयोजन किया। खेतों में गेहू काटने के बाद उसकी नरवाई एवं सोयाबीन काटने के बाद उसके थुट को जलाने के बजाये उसको लिक्विड डीकम्पोजऱ सपोर्ट के माध्यम से किसानो को बताया कि खेत में वेस्ट मटेरियल को इस आर्गेनिक तरीके से हम छिडक़ाव करके नरवाई में छिडक़ाव के बाद 10 से 15 दिन में ये इनको सड़ाकर खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देता है।
जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ती है तथा भूमि के सहजीवी जीवो को भी बचाया जाता है जो भूमि की उत्पादक क्षमता बदन में सहायक होते है। रिटायर्ड कृषि वैज्ञानिक श्री शर्मा द्वारा यह सभी जगह किसान पाठशाला ली गयी। समय-समय की खेती में किस प्रकार ऑर्गेनिक तरीके से फसलों का बचाव कर सकते है यह भी बताया। उन्होंने एवं संतुलित मात्रा में बीज एवं खाद पोटाश सल्फर जिंक सोडियम आदि डालने के बारे में भी जानकारी दी। उक्त जानकारी अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति जिला प्रभारी जितेन्द्र जोशी ने दी।
Comments
Post a Comment