अलीपुर क्षेत्र नगर की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग - कैलाश परमार

  • नवनियुक्त हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों का किया सम्मान

भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941:अलीपुर क्षेत्र इस नगर की सांस्कृतिक विरासत का एक समृद्ध अंग है। इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आवासीय कालोनियों और जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में इजाफा होना स्वाभाविक है। बीते वर्षों में स्थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा और सांस्कृतिक चेतना के चलते यहां हिन्दू उत्सव समिति का गठन कर अनुशासित और व्यवस्थित रूप से सभी धार्मिक त्योहारों को मनाया जाना प्रशंसनीय है। हम सभी नगर की शानदार धार्मिक और सामाजिक परम्पराओं का पालन आपसी मेलजोल और तालमेल बना कर करने के लिए कटिबद्ध हैं। 


      एक वरिष्ठ नागरिक के रूप में मैं आगामी त्योहारों को श्रद्धा और उमंग से मनाने के लिए यथोचित सहयोग के लिए सदैव आपके साथ हूँ। स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह विचार अलीपुर हिन्दू उत्सव के नव नियुक्त पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान व्यक्त किये। आगामी गणेश उत्सव, बाबा राम देव दशमी, डोल ग्यारस, अनन्त चतुर्दशी, नवरात्रि, विजय दशमी सहित सभी त्योहारों के मद्देनजर बेहतर प्रबंधन और कतिपय समस्याओं के बारे में चर्चा करने पहुंचे  अलीपुर हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अक्षय शर्मा आशु , सचिव पारस जैन, संजय मेवाड़ा, सुनील शर्मा,  विवेक विश्वकर्मा  आदि से पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि हमारे नगर में स्थानीय नपा परिषद के सभी सदस्य गण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण अनुभवी और कार्यकुशल हैं। वरिष्ठ नागरिक और जनप्रतिनिधियों की मदद से सभी समस्याओं का निदान आसानी से हो जाता है। 


                        कैलाश परमार से चर्चा के दौरान विद्युत और सफाई व्यवस्था तथा प्रमुख रूप से पार्वती किनारे नवीन पुल बन जाने से अलीपुर दशहरा मैदान का आकार घट जाने की समस्या को सुलझाने पर भी बात चीत हुई। इसके अलावा धर्मस्थलों के आस पास जरूरी साफ सफाई तथा प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था पर भी समय रहते प्रशासन को अवगत कराने का सुझाव भी पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, नरेंद्र कुशवाह, एडवोकेट सुरेंद्र परमार पल्लव प्रगति ने देते हुए  अलीपुर हिन्दू उत्सव समिति को भी नगर के अन्य संगठनों की तरह ही सहयोग देने की बात कही। पूर्व नपाध्यक्ष ने अलीपुर हिन्दू उत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !