कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने किया छात्रावासों का निरीक्षण
भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अस्पतालों के साथ-साथ कन्या छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सभी एसडीएम तथा एसडीओपी को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर सिंह द्वारा जारी निर्देशों के तहत सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा तथा भेंरूदा एसडीएम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास अधिक्षक, तथा बीईओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास परिसर में पर्यात रोशनी एवं सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह के निर्देशों के तहत एसडीएम तन्मय वर्मा ने शासकीय जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास सीहोर, शासकीय अनुसूचित जाति कॉलेज स्तरीय छात्रावास सीहोर, शासकीय बालिका पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास सीहोर, शासकीय आईटीआई बालिका छात्रावास सीहोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री नीलम परसेंडिया तथा महिला पुलिसकर्मी भी उपरिूथत रही। इसी प्रकार भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने महिला पुलिसकर्मी के साथ कन्या छात्रावास भैरूंदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनें के संबंधितों अधिकारियों को निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment