कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का लिया संकल्प उपचुनाव में प्रत्याशी के लिए करेंगे जीजान से काम

  • भुतेश्वर मंदिर परिसर में रविवार को शहर कांग्रेस का मिलन समारोह सम्पन्न  



भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को एकजुटता का संकल्प लिया। भुतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शहर कांग्रेस के द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया। उपचुनाव में बुधनी और शहर के वार्ड नम्बर 30 के प्रत्याशी के लिए जीजान से काम करने का फैसला किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव शामिल हुए । कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने अतिथियों का फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अरुण श्रीवास्तव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होने कहा की कांग्रेस ने केंद्र और राज्य में सरकार के दौरान किसानों मजदूरों अल्पसंख्यकों अनुसुचित जन जातियों आदिवासियों पिछड़ों के हित में कितना काम किया है उन्हे घर घर जाकर बताना होगा। बांग्लादेश में एक वर्ग पर हमले हो रहे इस में भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री क्या कर रहे कोई बताने को तैयार नही है इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे तब बांग्लादेश बना था। कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर ने भी संबोधित करते हुए एकता समरसता एक जुटता के साथ काम करने का आहवान किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि बुधनी के विधानसभा प्रत्याशी के लिए बुधनी विधानसभा में पहुंचकर मतदाताओं को भाजपा की असलियत बताऐंगे और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील जनता से करेंगे इसी प्रकार नगर पालिका सीहेार के वार्ड नम्बर 30 के प्रत्याशी के लिए भी जीजान से काम करेंगे उन्होने कहा कि कांग्रेेस एक थी एक है और हमेशा एक रहेगी।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नबाव,ओम वर्मा, ओम दीप राठौर, चंपालाल राठौर, राममूर्ति शर्मा,राजाराम बड़े भाई, राजेंद्र वर्मा, सीताराम भारती, राजेंद्र ठाकुर, गणेश तिवारी, डॉक्टर मारुति राव, पार्षद विवेक राठौर, घनश्याम यादव, भूरा यादव, आशीष गहलोत, हसीन कुरैशी, राकेश वर्मा, जफर लाल, पवन राठौर, रामप्रकाश राम चौधरी,अरुण मालवीय, शरद जोशी, कपिल उपाध्याय, संतोष सिंह ,आजम लाल, नरेंद्र खंगराले, तुलसी राठौर, केंकेरिछारिया, भगत तोमर, पंकज शर्मा,अशरफ अली, प्रदीप सरकार, संतोष सिंह बेस, विनीत गोयल, हरिसिंह, सईदलाला मंसूरी, मांगीलाल टिमरईर्, राज कौशल, कमलेश चांडक, भगवान सिंह, ओम सोनी, विवेक टंाक, आशीष कौशल, हिमाल कोशल आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सुनील दुबे और अंत में आभार निशांत वर्मा ने व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !