शनिवार को गणेश चर्तुर्थी पर्व पर चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी
भारत सागर न्यूज/देवास। शासन निर्देशानुसार 7 सितम्बर शनिवार गणेश चर्तुर्थी के पावन अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशु वध गृह एवं चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी। आयुक्त रजनीश कसेरा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि शासन निर्देशानुसार 7 सितम्बर शनिवार को गणेश चर्तुर्थी के पावन अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशु वध गृह एवं चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने 1 दिवस पूर्णत: बन्द रखे जाने हेतु समस्त चिकन, मटन व्यापारी व स्लाटर हाउस ए ओर बी दोनो को सूचित किया गया है।
आदेश का पालन नही करने पर संबंधितो के विरूद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
Comments
Post a Comment