निगम कार्यालय मे हुई भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना
- महापौर ने की विधि विधान से की भगवान श्री गणेश जी की पूजन
भारत सागर न्यूज/देवास। भगवान श्री गणेश जी की स्थापना निगम कार्यालय परिसर मे हुई। शनिवार 7 सितम्बर को विनायक चतुर्दशी के अवसर पर निगम कार्यालय परिसर मे भगवान श्री गणेश जी की स्थापना महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल व विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद भूपेश ठाकुर, राहूल दायमा, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहूल पवार, पार्षद श्याम पटेल, पार्षद प्रतिनिधि निलेश वर्मा, संजय ठाकुर, नितीन आहूजा के साथ विधि विधान से श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना कर पूजन की गई।
इसे भी पढें - सतलोक आश्रम बैतूल मे उमड़ा लाखों लोगों का जन सैलाब, सम्पन्न हुआ 51 जोड़ों का दहेज़ मुक्त विवाह, लगाया गया विशाल रक्तदान शिवर
इस अवसर पर भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, जितेन्द्र सिलोदिया, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, अधिक्षक अशोक देशमुख, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय पीआरओ उमेश चतुर्वेदी, उद्यान प्रभारी विजय जाधव, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, विकास शर्मा, संतोष जाधव, निर्मल कुशवाह, शेरसिह गोहिल आदि सहित निगम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।। महापौर ने इस अवसर पर सभी को चतुर्दशी की बधाई देते हुए शुभानाऐं दी।
Comments
Post a Comment