गांव खेड़ा पूरा से एक युवक का चयन इंडियन नेवी में हुआ
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय 7828750941। ग्राम पंचायत मेहतवाड़ा के गांव खेड़ा पूरा से एक युवक का चयन इंडियन नेवी में हुआ है। ट्रेनिंग के बाद गांव लौटने पर समाज सेवी जीवन राज द्रविड़ के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर आयोजन में शामिल हुए। गांव में रहने वाले प्रवीण पोरवाल का सबसे पहले इंडियन नेवी में चयन हुआ।
जिस पर गांव के युवाओं का आर्मी में जाना जुनून बन गया है सैनिक का मेहतवाड़ा बायपास से ग्राम खेड़ा पूरा तक डी जे के साथ धूम धाम से जुलुस निकाल कर स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम मे समाजसेवी जीवनराज द्रविड़,सरवन सोलंकी, देव मालवीय आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment