एक पौधा माँ के नाम के तहत् कुमावत धर्मशाला भौरासा में किया पौधारोपण



भौरासा, चेतन यादव। नगर भौरासा के भँवरनाथ मार्ग पर स्थित कुमावत धर्मशाला में कुमावत (दया) परिवार के पुत्रों ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती रामबाई के मंगल श्राद्ध के अवसर पर प्रकृति संरक्षण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम के तहत् पौधारोपण किया। माताजी के तीनों पुत्र केदार सिंह (रिटायर्ड आर. आई.), बिहारी लाल कुमावत (रिटायर्ड ऑपरेटर एम.पी.ई.बी) छोटे विक्रम सिंह कुमावत (ऑपरेटर एम.पी.ई.बी) ने एक एक पौधा लगाया। वही बद्रीलाल, भेरूलाल, बाबूलाल(लाइनमेन एम.पी.ई.बी) व रमेश चंद्र ने अपनी ताई जी के नाम एक पौधा लगाया। साथ ही मनीष, डॉक्टर धर्मेंद्र, व कुंदन अपनी माताजी स्व. श्रीमती रामकन्या देवी बाई व सुनील,  अर्जुन, दीपक, प्रकाश, मुकेश, जगदीश, रवि, आकाश, जितेंद ने भी अपनी दादी और ताई जी की स्मृति में एक पौधा लगाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधू व समाज सचिव निरंजन कुमावत व अध्यक्ष विजय कुमावत उपस्थित रहे। उपस्थित समाजजनो ने इस कार्य की सराहना की और प्रेरित होकर एक पौधा माँ के नाम लगाने का संकल्प लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में