वीडियो : नर्मदा नदी में रेत निकालने गए 8 मजदूरों की नाव बीच नदी में पलटी !

 




भारत सागर । देवास जिले में रविवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच खातेगांव (Khategaao) थाना अंतर्गत राजौर में नर्मदा नदी (Narmada River ) में एक नाव पलट गई। जानकारी अनुसार दोपहर में बीच नर्मदा में कुछ लोगों को ले जा रही एक नाव किनारे पर बैठे कुछ नाविकों को दिखी थी। जिसके बाद राकेश केवट, पंकज केवट सहित कुछ लोग अपनी नाव लेकर वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नाव में सवार लोगों के अनुसार वे 8 लोग थे। जिसमे से 7 लोगो को क्षेत्र के नाविकों ने बचा लिया , वही नाव में सवार युवकों के अनुसार लापता युवक के ऊपर नाव पलट गई थी जिससे वह नाव के नीचे ही रह गया, काफी ढूँढने के बाद भी वह आसपास कहीं नहीं दिखा।  फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश करना शुरू कर दी है। 

देखें विडिओ :


 

क्षेत्रीय लोगो के अनुसार ये सभी लोग नर्मदा नदी में से रेत (Sand ) निकालने वाले मजदूर हैं। जो मिर्जापुर के रहने वाले हैं। नाव तमखान के शाकिर खान की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार यह क्षेत्र नर्मदा नदी में से रेत(Sand ) निकालने के लिए है जहां कई मजदूर डुबकी लगाकर अवैध रूप से रेत निकालने का काम करते हैं। रेत को नाव से किनारे लाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा जाता है। जिसके बाद रेत को अवैध रूप से बाजार में बेचा जाता है । लगातार व्यक्ति की तलाश की जा रही है , खबर लिखे जाने तक लापता युवक नहीं मिल पाया है।   

 





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में