प्रधानमंत्री आवास योजना मे म.नं. के.जी.8 पर अवैध रूप से किये कब्जे का हटाया In Pradhan Mantri Awas Yojana, Hon. Removal of illegal encroachment on KG-8




भारत सागर न्यूज/देवास। मेंढकी रोड चाणक्यपुरी मे स्थित चन्द्रशेखर आजाद नगर मे प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बनी मल्टी मे एक महिला द्वारा म.नं. के.जी. 8 मे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। निगम की टीम के द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहायोग से शुक्रवार 6 सितम्बर को म.नं. के.जी.8 मल्टी मे बने आवास मे अवैध रूप से कब्जा करने वाली श्रीमती सीमा प्रजापति पति राधेश्याम प्रजापति के द्वारा बने आवास पर किया गया कब्जा तथा उनका लगा ताला निगम, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम की उपस्थिती मे लगा ताला तोडकर अवैध रूप से किये गये कब्जे को पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाते हुए कमरों मे रखे गये सामान को जप्त कर आवास को अपने अधिग्रहण मे लिया गया। 


कार्यवाही मे तहसीलदार प्रतिनिधि हिमान्चल विश्वकर्मा, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, संपदा शाखा से अशोक दुबे, उपयंत्री अनिता ठाकुर, श्याम सुन्दर रघुवंशी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, दरोगा अबरार पठान व निगम व पुलिस प्रशासन की टीम शामिल रही। संबंधित के स्वघोषित रिश्तेदार के द्वारा निगम के कार्य मे बाधा पहुंचाई जा रही थी व उपस्थित निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा था जिसे पुलिस बल के द्वारा समझाने के उपरांत भी पुलिस बल से भी अनुशासनहिनता की जा रही थी। पुलिस बल द्वारा बल पूर्वक थाने लाकर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। उल्लेखनिय है कि श्रीमती सीमा प्रजापति पति राधेश्याम प्रजापति के द्वारा उक्त मल्टी मे पूर्व मे भी म.नं. के.जी. 8 आवास पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसे निगम द्वारा खाली करवाया गया था तथा संबंधित सीमा प्रजापति द्वारा पुन: अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग