थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार Jawar police station arrested 6 accused of kidnapping within 48 hours
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा।पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी द्वारा थाना जावर मे हुए दिन दहाडे अपहरण के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर रामनारायण मालवीय को अपहरण के आरोपी व अपहर्त को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरणः– थाना जावर मे दिनांक 06.09.24 को थाना जावर के अपराध क्रमांक 294/24 धारा 296,115(2),351(3),138,127,3(5) बीएनएस मे दिन दहाडे हुए कैलाशचन्द्र धनगर के अपहरण व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपीगणो को 48 घंटे के अंदर आरोपी
1. राजेन्द्र पिता फूलसिह ठाकुर उम्र 49 साल जाति सैंधव
2. तेजसिह पिता फूलसिंह सैंधव उम्र 43 साल जाति सैंधव
3. अरविंद पिता अजाब सिंह सैंधव उम्र 35 साल जाति सैंधव,
4. अरविंद पिता गजराज सिह सैंधव उम्र 36 साल जाति सैंधव
5. राहुल पिता राजेन्द्र सिंह सैंधव उम्र 33 साल जाति सैंधव
6. राजपाल पिता राजेन्द्र सिंह सैंधव उम्र 28 साल जाति सैंधव निवासी गण मेहतवाडा को गिरफ्तार किया। अपराध मे प्रयुक्त सफेद रंग की महेन्द्रा क्वांटो कार क्रमांक एमपी 4 एनक्यू 8888 व डंडा जब्त किया जाकर अपहर्त कैलाशचन्द्र को छुडाने मे सफलता प्राप्त की, बाद आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्यवाही:- निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि बीरमलाल वर्मा, उनि कृष्णा मंडलोई, प्रआर 453 आत्माराम मालवीय ,आर 278 पवन पटवा, आर 624 मनोज जाट, आर 454 बलराम देशवाली, आर 650 देवेन्द्र सिह सैंधव, आर 813 आकाश पंवार, आर 640 शिवम सिह, सैनिक 461 लाखन सिह का सराहनीय योगदान रहा है।
Comments
Post a Comment