22 वर्षीय युवा खिलाडी ने जम्परोप नेशनल में जीते 12 से अधिक गोल्ड मेडल
भारत सागर न्यूज/देवास। हमारे देवास जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है। एक ऐसी ही प्रतिभा हमें अली खान में देखने को मिली है। देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के छोटे से गांव खेड़ा माधोपुर से निकलकर जम्परोप में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले युवा, प्रतिभावान 22 वर्षीय अली ने जम्प रोप में अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित की है। अली के कोच एवं जम्प रोप एसोसिएशन के मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि अली खान विगत 10 वर्षो से जम्प रोप की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहा है।
अली खान की जम्परोप की फुर्ती देखते ही बनती हे। अली ने अब तक 10 से 12 नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 12 से अधिक गोल्ड मेडल एवं 1 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 1 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक अर्जित किया है। अली के पिता किसान है। उन्होंने खेतीबाडी करके अपने पुत्र को यहां तक पहुंचाया है। अली वल्र्ड चैम्पियनशीप की विगत वर्षो से तैयारी कर रहे है। उसका सपना है कि भविष्य में यदि उन्हें रिसपोंसर व सपोर्ट मिलता है तो वल्र्ड और एशियन चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उक्त जानकारी आजम हुसैन ने दी।
Comments
Post a Comment