सीएमओ राजेश सक्सेना ने जोधपुर ट्रेनिंग से आने के उपरांत 2 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे निकाय के कर्मचारियों की ली समीक्षा बैठक दिए आवश्यक निर्देश..…..
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा- निकाय के सीएमओ राजेश सक्सेना अमृत 2.0 की ट्रेनिंग में जोधपुर प्रवास पर दिनांक 28 -29 -30 अगस्त को होने के पश्चात रविवार 1 सितंबर को पुनः मुख्यालय में उपस्थित होकर दिनांक 2 सितंबर को नगर में निकाली जा रही महाकाल की सवारी के संबंध में अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा एवं निकाय के सहायक यंत्री उपयंत्री स्वच्छता निरीक्षक सफाई जमादार सफाई दरोगा के साथ किया शहर का भ्रमण दिए आवश्यक निर्देश बैठक में सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्यालय में उपस्थित रहने हेतु समझाइश दी और कहां गया कि जिस कर्मचारी को जो भी कार्य सोपा गया है उसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी! निकाय के सम्मानित पार्षद गण एवं नागरिक जो भी काम लेकर कार्यालय में आते हैं उसको समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें! बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस वेतन काटे जाने का दिया नोटिस सभी शाखा प्रभारी एवं उपयात्रियों को अपने-अपने शाखा के कार्यों को समय सीमा में करने के दिए निर्देश साथी यह भी कहा कि निकाय की सेवाएं आपातकालीन सेवाएं हैं। किसी भी कर्मचारी को 24 घंटे में कभी भी अपने कर्तव्य बुलाया जा सकता है! कोई भी कर्मचारी बगैर स्वीकृति के मुख्यालय ना छोड़े इसका विशेष ध्यान रखा जावे! प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहे। लंच टाइम 1:30 से 2:00 तक निर्धारित है।
इस टाइम में लंच करें। Day- NULM शाखा के प्रभारी महेंद्र Cmm शिवराज श्रीमती पार्वती शर्मा Co को दिया गया निर्धारित लक्ष्य को 15 सितंबर 2024 तक करने के दिए निर्देश लक्ष्य पूर्ण न किए जाने पर 16 सितंबर को इस निकाय से अन्य निकाय में स्थानांतरण किए जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय भेजने संबंधी हेतु कहा गया! जो भी कर्मचारी कार्यालय से बाहर कार्यालय समय में शासकीय कार्य से जाते हैं। वह सभी कर्मचारी सीएमओ चेंबर में रखे रजिस्टर में कार्यस्थल का विवरण अंकित करके ही जावे। सभी उपयंत्री/ फील्ड ऑफिसर प्रातः 10:00 बजे उपस्थिति पंजी पर अपने हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें। मनोहर प्रभारी राजस्व निरीक्षक को दिनांक 14 सितंबर को होने जा रही नेशनल लोक अदालत में बकाया बसूली राशि के विरुद्ध 10 लाख वसूली करने का दिया निर्देश अंत में सभी कर्मचारियों को चाय पिला कर बैठक समाप्त की गई।
Comments
Post a Comment