रामेश्वर महिला मण्डल ने धूमधाम से मनाया नंदोत्सव Rameshwar Mahila Mandal celebrated Nandotsav with great pomp
भारत सागर न्यूज/देवास। रामेश्वर महिला मण्डल ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर स्थित रामेश्वर धाम मंदिर में गुरूवार को नंद उत्सव मनाया। राजरानी धूत ने बताया कि मंदिर में विराजित राधाकृष्ण जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। फूलो से सजे आकर्षक पालने में बालरूपी श्रीकृष्ण की मूर्ति का अभिषेक किया। तत्पश्चात पालने में विराजित कर मण्डल की महिलाओं ने झूला झूलाया।
नंद उत्सव में नंद बाबा रीना राठौर, यशोदा मोनिका मण्डलोई एवं बालक कृष्णांश श्रीकृष्ण के रूप में सजे। महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर कृष्ण बने कृष्णांश के साथ नंद उत्सव मनाया। इस अवसर पर मण्डल की शीला राजपूत, प्रीति सोलंकी, आशा सुमित्रा, मधु जायसवाल, स्नेहलता मिश्रा, प्रभा वर्मा, आशा मोनिका, मोना, अलका, गोयल, गंगा, विद्या, विमला ने कान्हा को झूला झूलाकर बधाईयां बांटी। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment