शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित Patwari suspended for negligence in government work
भारत सागर न्यूज/सीहोर। भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा भैरूंदा अनुभाग में पदस्थ पटवारी भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया को शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, राजस्व अभियान में रूची न लेने, मुख्यालय पर निवास न करने एवं आदेशों की अवहेलना करने पर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है।
इसे भी पढे - टमाटर से भरी आइसर पिकअप से टकराई, दुर्घटना में फसे ड्राइवर को निकलने में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
निलंबन के दौरान पटवारी सिसोदिया का मुख्यालय कानूनगो शाखा कार्यालय तहसील भैरूंदा रहेगा। पटवारी सिसोदिया को निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ते की नियम अनुसार पात्रता रहेगी।
Comments
Post a Comment