पीएफ और वेतन नही मिलने पर सन फार्मा कंपनी के श्रमिको ने मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन Mulakat organized a ground demonstration against the employees of San Medicine Company for not receiving PF and salary.








भारत सागर न्यूज/देवास। सनफार्मा कंपनी में ठेकेदार प्रथा पर कार्य करने वाले मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। ग्रेज्युटी, पेंशन, पीएफ और कलेक्टर रेट से कम पैसे दिए जाने पर मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन कर काम बंद कर दिया।  सामाजिक कार्यकर्ता, नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया की सनफार्मा कंपनी में ठेकेदार अरविंद सिंह चौहान द्वारा विगत दो वर्षो से अधिक समय से श्रमिको का पीएफ जमा नहीं किया गया,  ग्रेजुएटी, कलेक्टर रेट से कम वेतन मिलने पर श्रमिको ने असंतोष व्यक्त कर सनफार्मा कंपनी के मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए काम रोका दिया। श्रमिको का वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट पैदा हो गया है। श्रमिको ने बताया की स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की फीस जमा नहीं करने पर परेशानी हो रही है। उनका जीवका साधन पर संकट का उत्पन्न हो रहा है। 



              दूसरी ओर मैनेजमेंट द्वारा ठेकेदार अरविंद सिंह चौहान को ठेका समाप्त कर देने से श्रमिको का पीएफ, ग्रेजुटी कैसे मिलेगी। ठेकेदार को फोन करने पर फोन नही उठाते हैं। कंपनी द्वारा अब नया ठेकेदार आने की बात कंपनी के मैनेजमेंट बता रहे हैं, जिसके चलते श्रमिको ने अपने हिसाब किताब की जानकारी नहीं मिलने पर सनफार्मा में शोषण के खिलाफ श्रमिको ने मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कंपनी मैनेजमेंट की ओर से मुंह खोलने को तैयार नहीं थे। कलेक्टर से मांग की है कि सनफार्मा कंपनी के श्रमिको का शोषण रोका जाकर कोलेक्ट्रोरेट के वेतन दिया जावे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में