मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पताल भवन के निर्माण का निरीक्षण किया Minister Tulsiram Silavat inspected the construction of the hospital building.

  • भवन का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये




     
भारत सागर न्यूज/इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिये हैं कि कनाड़िया में बन रहे अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल भवन 10 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा है। यह अस्पताल 50 बिस्तरीय होगा। उक्त अस्पताल सिलावट की पहल पर स्वीकृत हुआ है। सिलावट ने कनाड़िया में पहुंचकर इस अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। 


                    उन्होंने हॉस्पीटल में निर्मित होने वाली अलग-अलग विंग का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने तहसीलदार कनाडिया योगेश मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या एवं नगर निगम इन्दौर के सिटी इंजीनियर डी.आर. लोधी, निर्माण एजेंसी, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के मुख्य अभियंता किशन विधानी एवं उपस्थित इंजीनियर्स और ठेकेदार को निर्देश दिये कि अस्पताल नवंबर 2024 तक पूर्ण किया जाये।



     इस अवसर पर जनपद पंचायत इन्दौर के अध्यक्ष विश्वजीतसिंह सिसौदिया, कमल पटेल, रमेश मंडलोई, दिलीप ठाकुर, संजय शर्मा, एडव्होकेट मनमोहन चौधरी, विपिन जागीरदार, झोनल अधिकारी प्रभात तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग