महापौर जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों को समय सीमा मे निराकरण के लिए भेजा The Mayor sent the applications received in the public hearing for disposal within the time limit.



भारत सागर न्यूज/देवास। प्रति बुधवार को निगम बैठक हॉल मे महापौर जनसुवाई की जाती है। जिसमे नागरिको द्वारा निगम संबंधि समस्याओं के आवेदन दिये जाते है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल(Mrs. Geeta Durgesh Aggarwal) के द्वारा आवेदनों को नागरिकों से प्राप्त कर उनका निराकरण समय सीमा मे किये जाने हेतु संबंधित विभागों मे भेजा जाता है। इसी अन्तर्गत बुधवार 7 अगस्त(7 August) को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के धार्मिक आयोजन मे शामिल होने के कारण महापौर जनसुवाई निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा निगम बैठक हॉल मे की गई। 


इस दौरान उपायुक्त ने 6 खाद्य व अखाद्य लासेंसों का वितरण व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम(Nigam) लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री विजय जाधव, दिलीप मालवीय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, संजय चौधरी, मुन्ना कुरैशी, विकास शर्मा, प्रहलाद चौहान, शेरसिह गोहिल, मनीष पांचाल, धर्मेन्द्र विजयवर्गीय सहित नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !