काजल खेटवानी जैन को सीएस में मिली सफलता Kajal Khetwani Jain got success in CS
भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जून 2024 में हुई परीक्षा के परिणाम विगत दिनों घोषित किए गए। देवास शहर की काजल को परीक्षा में सफलता हासिल हुई। शहर के व्यापारी अनिल खेटवानी की पुत्री और कॉमर्स सोल्यूशंस कोचिंग ओनर शुभम जैन की पत्नी काजल खेटवानी जैन सीएस के साथ बी.कॉम, एलएलबी, एलएलएम, एम.कॉम भी किया है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजन और शिक्षकों को दिया। श्रीमती खेटवानी की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, स्नेहियों एवं शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment