राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे मिशन वात्सल्य, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति विषय पर तीन विभागों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित Joint workshop of three departments organized on National Achievement Survey Mission Vatsalya, National Deworming
- कलेक्टर गुप्ता ने समस्त संस्था प्रभारियों को राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे, एफएलएन शिक्षण, बोर्ड कक्षाओं के शिक्षण कार्य में विशेष प्रयास कर बेहतर परिणाम लाने के निर्देश दिये
- दो चरणों में आयोजित कार्यशाला में शासकीय/अशासकीय शाला प्रभारियों ने की सहभागिता
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास विकासखण्ड अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय शाला प्रभारियों की कार्यशाला दो चरणों में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने समस्त संस्था प्रभारियों को राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे, एफएलएन शिक्षण, समस्त बोर्ड कक्षाओं के शिक्षण कार्य में विशेष प्रयास करने के साथ योजना बनाकर बेहतर परिणाम लाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही एफएलएन शिक्षण कार्य में अपेक्षित सुधार नहीं होने की स्थिति में जनशिक्षक एवं जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करने के साथ जिले के प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से एफएलएन शिक्षकों की शालावार मासिक कार्य प्रगति रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को भेजने के लिए निर्देशित किया।
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति ने समस्त संस्था प्रभारियों को शालेय कार्यों में सुधार करने के साथ समस्त शिक्षकों से अपेक्षित कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवाने के लिए निर्देशित किया। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने मिशन वात्सल्य अंतर्गत बाल संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्य की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही कार्यशाला में उपस्थित किशोर न्यायालय के पूर्व सदस्य मकसूद अली ने किशोर न्यायालय के प्रावधानों व धाराओं की जानकारी प्रदान की।
अशासकीय विद्यालयों के लिए प्रातः कालीन चरण में एवं शासकीय शालाओं के संस्था प्रभारियों को दोपहर पाली में बैठक सह कार्यशाला के माध्यम से शिक्षा विभाग की और से डीपीसी प्रदीप जैन एवं बीआरसी किशोर वर्मा ने मैपिंग, प्रोफाइल अपडेशन, यूडाइस, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, नामांकन, राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे, एनएमएमएस, ओलिंपियाड, एफएलएन आदि विषयों, महिला बाल विकास विभाग की ओर से जनसाहस जिला समन्वयक जितेन्द्र सुनार्थिया, वन-स्टॉप सेंटर प्रभारी गीता ठाकुर, डॉ एकता जायसवाल ने मिशन वात्सल्य, किशोर न्यायालय, पॉक्सो एक्ट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन-स्टॉप सेंटर, बाल आशीर्वाद योजना, स्पांसरशिप आदि विषयों पर तथा स्वास्थ्य विभाग से विकासखण्ड प्रबंधन अधिकारी सुषमा राणावत, सुखदेव रावत ने आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1-19 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को एल्बैंजोल टेबलेट, आयरन टेबलेट के विषय में जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी,एपीसी विकास महाजन एवं बीएसी गिरीश चौरे ने राष्ट्रीय उपलब्धी सर्वे में की जा रहीं गतिविधियों एवं शिक्षण सामग्री विषयक जानकारी प्रदान की। कार्यशाला का संचालन देवास बीआरसी किशोर वर्मा ने किया एवं आभार डॉ एकता जायसवाल ने माना। कार्यशाला में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रभारियों ने सहभागिता की।
Comments
Post a Comment